Breaking News

Brahmakumari : प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय का पांच दिवसीय शिविर

नगर के गाँधी पार्क में प्रजापिता Brahmakumari ईश्वरीय विश्वविद्यालय फ़िरोज़ाबाद द्वारा पांच दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता ने कहा की हम मृत्यु से डरते हैं जबकि ये जानते हैं कि ये एक अटल सत्य है।

Prajapita Brahmakumari के मुख्य वक्ता ई वी गिरीश ने …

प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा इस शिविर में मुख्य वक्ता प्रोफेसर ई वी गिरीश ने कहा जब अभिनेता शाहरुख़ खान फिल्मों में अच्छा कार्य करता है तो हम उसकी सराहना करते हैं ,जबकि वो बस अपनी किरदार को अच्छे से निभा रहा है। ऐसे ही आप भी अपनी जिंदगी का किरदार ऐसे निभाओ की लोग आपकी सराहना करें। माँ अपने बच्चों को ऐसे पाले कि सब देखते रह जाए क्या माँ थी।

उन्होंने कहा – जब हम जिन्दा रहते है तो कोई नहीं पूछता,पर जब मर जाते हैं तो वो लोग भी पूछने लगते हैं जो कभी मिलने नहीं आते थे।

मृत्यु एक सत्य है जो कभी न कभी आनी है, इस बात को स्वीकार करें।

इस अटल सत्य को अगर मान लिया जाए तो मानव जीवन का उद्देश्य सदा सत्य पूरा होता है। इसलिए दुःखी न होते हुए इस सत्य को स्वीकारते हुए खुशी खुशी आगे बढ़ना चाहिए। 

कार्यक्रम में ब्रह्मकुमारी विश्व विद्यालय की संचालिका सरिता बहन, मेयर नूतन राठौर, प्रमुख उद्यमी देवीचरन अग्रवाल, शंकर गुप्ता, प्रमुख समाजसेवी जीके शर्मा, शंकर गुप्ता, मेयर के पिता मंगल सिंह राठौर, शैली जी, पार्षद विजय शर्मा, युवा व्यापारी पंकज गुप्ता संग सैकड़ो की संख्या में महिला पुरुष मौजूद रहे।

 

मो0 फरमान

About Samar Saleel

Check Also

बंद मकान में फटे सिलिंडर, धमाके से दहल गया पूरा इलाका, मचा हड़कंप, तीन लोग गंभीर घायल

रुड़की में गुरुवार शाम बड़ा हादसा हो गया। आबादी के बीच बंद मकान में रखे चार ...