रायबरेली। शहर में खेले जा रहे जुएँ पर लगाम कसने के लिए पुलिस ने जुआरियों को पकड़ने के लिए कड़ा रुख अपना लिया है। इसी को लेकर कोतवाल अशोक कुमार सिंह ने अपनी पुलिस टीम के साथ शनिवार शाम को Mahanandpur महानंदपुर गाँव के पास स्थित कब्रिस्तान से हार-जीत की बाजी लगाते हुए पांच जुआरियों को गिरफ्तार किया है।
Mahanandpur : रंगे हाथ पकड़े गए जुआरी
पकडे़ गए जुआरियों के पास से लगभग तीन लाख रुपये नगद, एक इनोवा गाड़ी व ताश का पत्ता भी बरामद किया गया है। पकडे़ गए अभियुक्तों में तिलक राम पुत्र रामअवतार निवासी ग्राम थाना मसौली बाराबंकी, सूरज कुमार पुत्र स्व.चेतराम निवासी कटरा थाना मसौली बाराबंकी, सुनील कुमार पुत्र सीताराम निवासी बकसावा थाना कोठी बाराबंकी जफील पुत्र रफीक निवासी उधौली थाना सफदरगंज बाराबंकी, चन्दराम पुत्र मातादीन निवासी ग्राम थाना मसौली बाराबंकी को जुआ खेलते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह,एसआई नारायण कुशवाहा सिविल लाइन चौकी इंचार्ज,एसआई मान सिंह,सिपाही सरोज कुमार,रामसजीवन,राजेंद्र कुमार,चालक अर्जुन राम यादव आदि रहे।
♦अन्य ख़बरें♦
करंट लगने से युवक की मौत
रायबरेली। मिल एरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत काशीराम कालोनी में एक युवक को करंट लगने से मौत हो गयी। युवक तीन दिन पहले ही अपने गाँव सराय मुगला से कामकाज के सिलसिले में शहर आया हुआ था। मोहम्मद इस्माइल(45) पुत्र नूरुद्दीन (खैराती) आज सुबह अपने कमरे में सामान का रखरखाव कर रहा था तभी अचानक बिजली का करंट लग गया जिससे उसकी मौत हो गई। आसपास के लोगो ने आनन फानन उसे जिला अस्पताल पहुँचाया जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।