Breaking News

नगर निगम के कुर्की अभियान में पांच दुकान सील, 1.38 लाख वसूला

लखनऊ। आज लखनऊ नगर निगम क्षेत्र के जोन-8 में उपनगर आयुक्त एवं जोनल अधिकारी संगीता कुमारी के नेतृत्व में गृहकर बकायेदारों के विरुद्ध कुर्की अभियान चलाया गया। जिसमें विद्यावती तृतीय वार्ड के भवन संख्या-एम-3/891/ एलजीएफ-003 के बकाया रुपये 97046.00 के सापेक्ष 50 हजार रुपये का भुगतान किया गया।

जबकि भवन संख्या-570/097 छोटी पकरी लच्छू प्रसाद यादव के बकाया राशि रुपये 57036.00 के सापेक्ष 25 हजार रुपये जमा कराया गया एवं भवन संख्या-बी/044 सेक्टर जे के बकाया रुपये 1.80 लाख के सापेक्ष 88 हजार रुपये जमा कराया गया।

वहीं भवन संख्या-एम-3/885/एच रंजना पांडेय के बकाया 110565.00 रुपये, भवन संख्या-एसएस 056/एच के बकाया 139647.00 रुपये, भवन संख्या-एसएस 057/एच के बकाया 139647.00 रुपये, भवन संख्या-एलजीएफ-003/आई के बकाया 110115.00 रुपये, भवन संख्या-एसएस/058/एच के बकाया 144953.00 रुपये का भुगतान न करने पर सभी प्रतिष्ठानों को सील कर दिया गया।

उक्त अभियान के दौरान कर निर्धारण अधिकारी लालमणि यादव, कर अधीक्षक केशव प्रसाद, राम संजीवन, राजस्व निरीक्षक पूजा शुक्ला व लिपिक अमित यादव, वीरेन्द्र कुमार व प्रवर्तन दल की टीम उपस्थित रही।

About Samar Saleel

Check Also

इटावा से भाजपा सांसद व प्रत्याशी रामशंकर कठेरिया के पक्ष में मुख्यमंत्री ने की जनसभा

• कल्याण सिंह के लिए संवेदना के शब्द नहीं निकले और माफिया के घर फातिहा ...