Breaking News

जल्द लॉन्च होगी दुनिया की पहली फ्लाइंग Car, दिखेगी ऐसी शानदार

अमेरिका की फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (Federal Aviation Administration- FAA) की ओर से एक हाइब्रिड ग्राउंड-एयर व्हीकल को मंजूरी दे दी है। अब जल्द ही सड़कों पर फ्लाइंग कार (Flying Car) चलती हुई दिखाई देगी। आपको बता दें कि दो सीटों वाली यह फ्लाइंग कार 161 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से उड़ान भर सकती है।

टेराफुगिया ट्रांसिशन को मिला सर्टिफिकेट
FAA ने टेराफुगिया ट्रांसिशन (Terrafugia Transition) को स्पेशल लाइट-स्पोर्ट एयरक्राफ्ट एयरवर्थनेस का सर्टिफिकेट दिया है। इस सर्टिफिकेट के बाद इस फ्लाइंग कार को अब उड़ान के लिए मंजूरी मिल गई है। इस पर टेराफुगिया ने कहा कि यह एक अहम मील का पत्थर है। जिसके बाद इस कार का हवा और रोड दोनों में इस्तेमाल किया जा सकेगा।

हालांकि अभी इस वाहन के सड़क पर चलने में एक साल का समय लग सकता है। तो चलिए जानते हैं कि क्या है इस फ्लाइंग कार की डिटेल्स-

क्या है कार की खासियत

ट्रांसिशन में लगा है 100-hp रोटैक्स 912iS स्पोर्ट फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन

10,000 फीट की ऊंचाई पर भर सकती है उड़ान

161 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से उड़ान भर सकती है

644 किलोमीटर की दूरी कर सकती है तय

वाहन का वजन है 590 किलोग्राम

दिया गया है फिक्स्ड लैंडिंग गियर

पंख को मोड़कर कार वाले गैरेज में आसानी से किया जा सकता है पार्क

विमान का इंजन प्रीमियम पेट्रोल या 100LL हवाई जहाज के ईंधन पर चल सकता है

कितनी होगी कार की कीमत

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी अपनी हाइब्रिड ग्राउंड-एयर व्हीकल को अगले साल 2022 में लॉन्च करेगी। जिसके बाद इसकी कीमत का एलान किया जाएगा। बता दें कि साल 2018 में ट्रांजिशन के टू सीटर मॉडल की कीमत चार लाख डॉलर यानी करीब 2 करोड़ 91 लाख रुपये थी। टेराफुगिया को उम्मीद है कि उसे साल 2022 तक इस हाइब्रिड ग्राउंड-एयर व्हीकल की अप्रूवल मिल जाएगी और वह इसका उत्पादन शुरू कर देगी।

About Ankit Singh

Check Also

जीएसटी के बाद सस्ती हुईं घरेलू उपयोग की वस्तुएं, अमित शाह बोले- सरकार और सुधार के लिए प्रतिबद्ध

देश में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) कानून के लागू हुए करीब सात साल हो ...