Breaking News

मास्क लगाकर करे सोशल डिस्टेंस का पालन: जिला अधिकारी

कानपुर नगर। जिलाधिकारी ने नगर में भ्रमण कर मास्क ना लगाने वालों से अपील करते हुए मेस्टन रोड, मूलगंज के दुकानदारों को मास्क लगाने के लिए जागरूक किया।

उन्होंने इलाके के दुकानदारों को निर्देशित करते हुए कहा कि मास्क अवश्य लगाएं। उन्होंने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बिना मास्क लगाए व्यक्ति को किसी भी स्थिति में कोई भी सामान ना देने की अपील की।

जिलाधिकारी ने कहा, यह हम सभी की सामाजिक जिम्मेदारी बनती है तभी हम इस कोरोना महामारी से जीत सकते हैं।

सोशल डिस्टेंसिंग ही सोशल वैक्सीन है, इसलिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। भीड़ वाले स्थानों में जाने से बचें स्वयं सुरक्षित रहें और अपने परिवार, समाज को सुरक्षित रखें। यही प्रत्येक व्यक्ति की नैतिक जिम्मेदारी है जिसका पालन सभी को करना होगा।

रिपोर्ट-अवधेश कुमार सिंह

About Aditya Jaiswal

Check Also

विश्वनाथ मंदिर में अब नहीं होगी मन्नत की हौद भराई, 580 लीटर दूध से भरा जाता था अरघा

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में अब हौद भराई पूजा पर रोक लगा दी गई है। ...