Breaking News

इनरव्हील क्लब्स ने 7 ई-रिक्शा जरूरतमंद महिलाओं को प्रदान किये

लखनऊ। इनरव्हील क्लब डिस्ट्रिक्ट – 312 की डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन डॉ. वर्षा विनय कुमार द्वारा होटेल गोल्डन ब्लॉसम में दो दिवसीय “सिम्फनी” नार्थ जोन मीट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पीआईआईडब्लूपी आभा गुप्ता थी व इस कार्यक्रम में ऐसोसिएशन प्रेसिडेंट  सूरजीत कौर ने भी शिरकत की।
प्रोग्राम कन्वेनर पूर्व असोसीएशन प्रेसिडेंट नंदनी भार्गव व अर्चना अग्रवाल ने बताया कि ये नार्थ जोन मीट महिलाओं व बालिकाओं को समर्पित है। आज 4 सितम्बर को लखनऊ के सभी इनरव्हील क्लब्स ने मिलकर सात ई-रिक्शा महिला चालको को उनकी जीविका अर्जित के लिए प्रदान किये। इस मीट में 7 डिस्ट्रिक्ट्स ने भाग लिया था, जोकि इस प्रकार है।
नार्थ जोन मीट का मुख्य आकर्षण फ़ैशन एंड लाइफ़्स्टायल,  प्रदर्शनी, “इनरव्हील हाट” जिसमें देश के अलग अलग भागो से आये प्रतिभागियों ने स्टॉल लगाए गए, 3 व 4 सितम्बर को सांस्कृतिक कार्यक्रम व प्रतियोगिताएँ आयोजित की गई जिनमे प्रमुख रूप से ड्रेप्स ऑफ इंडिया, टैलेंट शो सबरंग, रंगोली, फ़ोटो फ़ीचर, विडीओ व बेस्ट न्यूज़लेटर  इनरव्हील सदस्यों के लिए आयोजित की गयी।
मीट में पूर्व डीजीपी सुतापा सान्याल ने महिलाओं को सम्बोधित करते हुये मोटिवेशनल व डॉ. उमा सिंह ने मेडिकल प्रवक्ता की भूमिका निभायी। दो दिन के विभिन्न आकर्षक कार्यक्रमों के बाद इस मीट का समापन आज शाम को सम्पन हुआ।

About Samar Saleel

Check Also

अहंकार जीवन को समाप्ति की ओर ले जाता है- पण्डित उत्तम तिवारी

अयोध्या। अमानीगंज क्षेत्र के पूरे कटैया भादी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन ...