Breaking News

FSSAI ने डेयरी व दूध से जुड़ी कंपनियों के लिए बनाए ये कड़े नियम

अगर आप दूध  दूध से बनी चीजों का प्रतिदिन प्रयोग करते हैं तो ये समाचार आपके लिए जरूरी है क्योंकि फूड रेगुलेटर FSSAI ने डेयरी (FSSAI Milk Standards 2019)  दूध से जुड़ी कंपनियों के लिए कड़े नियम बनाए हैं नए आदेश के मुताबिक, मवेशियों के चारे का BIS सर्टिफाइड होना महत्वपूर्ण होगा इस वर्ष के मिल्क सर्वे में बड़ी कंपनियों के दूध में एंटीबायोटिक  बाकी कैमिकल पाए जाने के कुछ मामलों के सामने आने के बाद यह निर्णय किया गया है

जून 2020 से लागू होंगे नए नियम
मवेशियों के चारे का BIS सर्टिफाइड होना महत्वपूर्ण होगा National Milk Survey में बड़ी दूध कंपनियों के सैंपल में एफ्लाटॉक्सिन एम-1और बाकी कैमिकल पाए जाने के बाद FSSAI ने नया आदेश जारी किया है आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि कुछ सैंपल में पेस्टीसाईड  हेवी मेटल भी पाए गए थे FSSAI ने कैटल फीड के स्टैंडर्ड्स बनाए हैं दरअसल बेकार चारे की वजह से दूध में कैमिकल्स पाए जाते हैं इसीलिए अब BIS मार्क वाले चारे का प्रयोग जरूरी हो गया है

About News Room lko

Check Also

इंडिगो ने चौड़े आकार के 30 ए350-900 विमानों का ऑर्डर दिया, फिलहाल सिर्फ पतले विमान हैं कंपनी के पास

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने चौड़े आकार के 30 ए350-900 विमानों का ऑर्डर ...