Breaking News

Health Tips : नहाते वक्त कान में चला गया है पानी तो इन टिप्स को करें फॉलो

अक्सर नहाते वक्त कान में पानी चला जाता है, जिसे निकालने का हर संभव प्रयास किया जाता हैं। ताकि कान में से पानी निकल जाएं। लेकिन कभी-कभी कान में से पानी निकालना काफी मुश्किल भी हो जाता है जिस वजह से इन्फेक्शन्स का भी डर रहता है यदि आप भी कान में पानी जानें की वजह से परेशान है, तो हम आपको यहां कुछ ऐसे उपाय बता रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप इस समस्या से छुटकारा पा सकते है आइए जानें

सिर को झुकाकर पानी निकाले
अगर नहाते वक्त आपके कान में पानी चला गया है, तो ऐसे में आप कान को उसी साइड से छुटकाएं और दूसरे हाथ से हल्का-हल्का अपने सिर को झटका दें। ऐसे करने से पानी कान से निकलने लगता हैं।

इअर बड्स का सहारा लें
कभी स्विमिंग पूल तो कभी शॉवर लेते वक्त कान में पानी चला ही जाता है, ऐसे में आप इअर बड्स का सहारा ले सकती हैं। इसका हल्के हाथों से धीरे-धीरे इस्तेमाल करें। इअर बड्स को एकदम से कान में न डालें।

जम्प करें
कान का पानी कभी-कभी जम्प करने से भी निकल जाता है। वहीं रनिंग करने से भी कान का पानी निकल जाता हैं। इसके लिए आप एक से दो मिनट तक तेज रनिंग करें। ऐसा करने से कान से पानी निकलनें के चांस अधिक रहते हैं।

ध्यान रहें यदि कान में पानी चला गया है और कानों में दर्द बना हुआ है, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

About Ankit Singh

Check Also

क्या प्रयोगशाला में रिसाव से फैला था कोरोनावायरस? विशेषज्ञों ने कोरोना की उत्पत्ति को लेकर उठाए सवाल

कोरोना महामारी, वैश्विक स्तर पर पिछले चार साल से अधिक समय से गंभीर स्वास्थ्य जोखिम ...