Breaking News

पैरों का कालापन दूर करने के लिए अपनाएं ये तरीका

ओपन सैंडल या फिर चप्पल ज्‍यादा पहनने में आती है, इसी वजह से लोगों के पैरों पर काले निशान पड़ जाते हैं. ये निशान इतने गहरे रहते हैं कि चप्पल या सैंडल की पट्टी आपके पैरों पर छप जाती है. वैसे अब तो सर्दी का मौसम शुरू हो चुका है.

ऐसे में ज्‍यादातर लोग जूते या फिर #सैंडल के अंदर मोजे पहनकर ही निकलेंगे, लेकिन पहले से जो आपके पैर खराब है, उसके लिए आप ये आसान से टिप्‍स अपना सकते हैं. इन नुस्‍खों से सिर्फ 15 से 20 मिनट में आप अपने पैरों के काले धब्‍बे साफ कर सकते हैं.

ओट्स और दही 

दही में पीसे ओट्स डालें और इसे पैरों पर 20 मिनट लगाकर रखें फिर इसे धो लें. ये एक अच्छे स्क्रब का काम करता है. अच्‍छे रिजल्‍ट के लिए इसे हफ्ते में 2 से 3 बार इस्तेमाल करें. पैर धोने के बाद मॉइश्चराइर जरूर लगा लें.

हल्दी और बेसन 

टैनिंग हटाने के लिए हल्दी और बेसन के स्क्रब (Feet Scrub) को लगाया जा सकता है. स्क्रब बनाने के लिए आप एक कटोरी में बेसन लें और आधा चम्मच हल्दी मिला लें. इसमें दही डालकर इसका पेस्ट तैयार कर लें. इस पेस्ट को 15 से 20 मिनट लगाकर रखें.

दूध और क्रीम 

अगर आप दूध और क्रीम का इस्‍तेमाल करेंगे तो पैरों के कालेपन (Blackness) को दूर कर सकते हैं साथ ही ये नुस्‍खा आपके पैरों को नमी भी देगा. इसके लिए आप एक कटोरी में 4 से 5 चम्मच कच्चा दूध लेकर उसमें एक बड़ा चम्मच ताजा क्रीम या मलाई डाल दें. इसे हाथों-पैरों पर लगाएं और 2 से 3 घंटे बाद धो लें. इसे आप रातभर भी पैरों पर लगा कर रख सकते हैं.

About News Room lko

Check Also

इस आसान विधि से घर पर ही तैयार करें गुड़ की चिक्की

सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है। ऐसे में लोगों ने अपने खानपान से लेकर ...