Breaking News

खाद्य आयुक्त का एक दिवसीय औरैया दौरा, गेंहू क्रय केंद्र समेत किया अन्य जगह का निरीक्षण

औरैया/बिधूना। खाद्य एवं रसद विभाग के आयुक्त सौरभ बाबू (Commissioner Saurabh Babu) ने अपने एक दिवसीय जनपद भ्रमण के दौरान बिधूना गल्ला मंडी में स्थिति गेहूँ क्रय केंद्र, गूरा में पोर्टेबुल गेहूं क्रय केंद्र एवं अमृत सरोवर, स्पोर्ट्स स्टेडियम बढिन, ऐरवा कटरा से कुदरकोट तक सड़क निर्माण कार्य आदि का निरीक्षण किया। अपने भ्रमण के दौरान उन्हें जहां भी कोई कमियां दिखी तो उन्होंने संबंधित अधिकारी को उस बारे में निर्देशित किया एवं जल्द समाधान का भरोसा दिलाया।

👉सघन पल्स पोलियो अभियान रविवार से, साढ़े पांच लाख से अधिक बच्चों को पिलाएंगे ‘दो बूंद जिंदगी की’

आयुक्त सौरभ बाबू Commissioner Saurabh Babu

आयुक्त खाद्य एवं रसद विभाग और नोडल अधिकारी सौरभ बाबू ने मंगलवार को जनपद औरैया की तहसील बिधूना के भ्रमण के दौरान गल्ला मंडी बिधूना में स्थित गेहूं क्रय केंद्र पर पहुंचकर क्रय किए जा रहे गेहूं का रिकॉर्ड पंजिका, तौल किए जाने वाले इलेक्ट्रिक कांटा आदि का निरीक्षण किया और अधिक से अधिक खरीद करने के लिए निर्देशित किया। इसके बाद उन्होंने गूरा पंचायत में गेहूं क्रय केंद्र, आयुष्मान कार्ड सेंटर एवं अमृत सरोवर का निरीक्षण किया और जरूरी निर्देश दिए।

👉किसानों के परिश्रम से यूपी देश में आर्थिक महाशक्ति के रूप में स्थापित हो रहा : Yogi Adityanath 

आयुक्त सौरभ बाबू Commissioner Saurabh Babu

फिर बढिन में बन रहे स्पोर्ट्स स्टेडियम का निरीक्षण करते हुए काम जल्द पूरा करने के लिए निर्देशित किया। अन्त में बिधूना भ्रमण के दौरान PWD विभाग से बनाई गई ऐरवा कटरा से कुदरकोट तक की सड़क का निरीक्षण करने के बाद जिला मुख्यालय के लिए निकल गए। इस भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी महेंद्र पाल सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, परियोजना अधिकारी हरेन्द्र प्रताप सिंह, उप जिलाधिकारी न्यायिक बिधूना रामअवतार वर्मा, BDO बिधूना जितेंद्र बाबू, ADO पंचायत प्रवीण कुमार वर्मा, सचिव नृपेंद्र यादव, ADO मनोज गुप्ता, ग्राम प्रधान शालिनी, प्रधान पति धमेंद्र सिंह सेंगर, आदि अधिकारी और कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – संदीप राठौर चुनमुन

About Samar Saleel

Check Also

मोदी को रोकने के लिए विदेशी ताकतों के विचारों में सुर में सुर मिला रहा है विपक्ष- डा दिनेश शर्मा

• पाकिस्तान और चीन आज भी देखते हैं भारत के विरोध का सपना • देश ...