Breaking News

संवेदना ग्रुप ने चलाया वस्त्र वितरण अभियान

औरैया। गत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी संवेदना ग्रुप-प्रसादम के वस्त्र बैंक द्वारा खुले आसमान के नीचे गुजर-बसर करने वाले जरूरतमन्दों को वस्त्र वितरण का कार्य रविवार तड़के 7 बजे से प्रारम्भ कर दिया गया। जिसके अंतर्गत संस्था के सदस्य प्रातः ही संवेदना ग्रुप कार्यलय पर एकत्र होकर अपने – अपने वाहनों से टोली बनाकर निकल पड़े। रविवार को वस्त्र वितरण का 44 वां चरण सम्पन्न हुआ। जिसके अंतर्गत बिरिया स्थित भट्टे पर मौजूद श्रमिकों को वस्त्र वितरित किये गये। संस्था के संरक्षक संजीव पोरवाल ने बताया कि संस्था द्वारा यह सेवा पिछले 4 वर्षों से अनवरत जारी है। यह वितरण का पाँचवाँ वर्ष है।

संस्थापक सक्षम सेंगर एडवोकेट एवम अनुपम पोरवाल ने बताया कि अभी तक वस्त्र वितरण के 43 चरण हो चुके हैं । यह वितरण का 44 वां चरण है। उन्होंने नगरवासियों से अपील की है कि सभी मिलकर अपने अनुपयोगी वस्त्रों को दान कर किसी जरूरतमंद की मदद कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त संस्था द्वारा शाम को भोजन वितरण किया गया एवं संगीतमय हनुमान चालीसा का चतुर्थ चरण सम्पन्न हुआ। जिसमें साध्वी राजरानी जी, आचार्य कृष्ण कांत जी, अमित यादव एवं नारायण पुरवार अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

संस्थापक सक्षम सेंगर ने बताया कि संस्था द्वारा कई प्रकल्पों पर जनसेवा के कार्य अनवरत किये जा रहे हैं। जिनमें वस्त्र बैंक के अतिरिक्त भोजन बैंक, बुक बैंक, नेकी की दीवार, निःशुल्क कॉम्पटीशन क्लास, मुक्तिधाम रथ सेवा, अंत्येष्टि स्थल, वृक्षारोपण, पियाऊ, गौरैया संरक्षण, स्वच्छता अभियान जैसे कई प्रकल्पों पर ज़मीनी स्तर पर कार्य किया जा रहा है। सन्तोष विश्नोई अखिलेश विश्नोई जी ने बताया कि संस्था का प्रयास है कि समस्त कार्यों को इस प्रकार किया जा रहा है कि लोगों की जमीनी स्तर पर मदद हो सके। शरद ऋतु की दस्तक के चलते शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में खुले आसमान के नीचे जीवन यापन करने वाले आदिवासी, बंजारे, लोहा पीटो समुदाय, कूड़ा बीनने वाले, दिहाड़ी मजदूरों, दिव्यांगों अति निर्धन, बे-सहारा, भूमिहीन व जरूरतमंद लोगों को गर्म वस्त्र, मोजा व कंबल व खाद्य सामग्री वितरित की जाएगी।

इस कार्य में प्रमुख रूप से संजीव पोरवाल, अनुपम पोरवाल , हरमिंदर सिंह , सक्षम सेंगर एडवोकेट, भानू प्रताप सिंह , सृजन सिंह , क्षितिज , आशुतोष , आलोक , केशव, किशन, सूर्यप्रताप, मोहित, सक्षम नारायण, उत्कर्ष, अनंत, आर्यन, मोहन कुशवाहा, ध्रुव राठौर, तरुण गुप्ता, ऋषभ दुबे, मोहित, आशुतोष कुमार, संदीप निषाद, अंकुश, अर्पित, क्षितिज, मौसम, गोलू, मयंक, सोहल, सलीम, कृष्ण कुमार, कुश अवस्थी, सुमित, ओमजी, अनंत, आशुतोष, शिवांशू, कार्तिकेय, शिव सोनी, उत्कर्ष, सृजन सिंह, अमन, हिमांशु, अभय प्रताप, संदीप कश्यप, अभय प्रताप, हिमांशु मिश्रा, शुभ विश्नोई, शिवम कुशवाहा, आशुतोष भदौरिया, विवेक गौतम आयुष कुशवाहा, अभय तोमर, विशाल सेंगर, कृष्णा, राठौर, शुभ विश्नोई, शिवम कुशवाहा, आशुतोष भदौरिया, विवेक गौतम, शुभ विश्नोई, शिवम कुशवाहा, आशुतोष भदौरिया, विवेक गौतम, आयुष कुशवाहा, अभय तोमर, विशाल सेंगर, कृष्णा राठौर, भानु ठाकुर, दीपू गुर्जर आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

भगवान गणेश के विधिवत पूजन अर्चन के साथ हुआ 173 पूर्वी विधानसभा चुनावी कार्यालय का उद्घाटन

लखनऊ। भगवान गणेश की विधिवत पूजा अर्चना के साथ लखनऊ पूर्वी विधानसभा चुनाव कार्यालय का ...