Breaking News

जिला अस्पताल में समाजवादी रसोई से मिल रहा भोजन

रायबरेली। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमन्त्री अखिलेश यादव के निर्देशानुसार मरीजों एवं उनके तीमारदारों को भोजन उपलब्ध कराने का क्रम जारी रखते हुए जिला चिकित्सालय में लंच पैकेट वितरित किया गया।

जिलाध्यक्ष इं. वीरेन्द्र यादव की अगुवाई में समाजवादी रसोई के माध्यम से बड़ी संख्या में आमजनों को खाने एवं पीने की व्यवस्था किया गया। उल्लेखनीय है कि तीसरे दिन भी समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने लोगों से वंचित दूरी बनाकर जिला चिकित्सालय परिसर में लोगों के सहायता के लिए सक्रिय रहे।

समाजवादी रसोई कार्यक्रम में मुख्य रूप से हाजी मो. इलियास, मो. अरशद खान, मुकेश रस्तोगी, राजेश मौर्य, मो. शमशाद, श्रवण कुमार चैधरी, पारूल बाजपेई, दीपक आहूजा, रामे यादव, जितेन्द्र मौर्य, विनोद यादव, गोविन्द सिंह, शत्रुघ्न पटेल, सुशील मौर्य, मो. उजैर, मो. हलीम घोसी, अरविन्द चैधरी, मो. इरफान चिग्गू, मो. फहीम, जफर इकबाल, राहुल शुक्ला, विनोद कुमार, मनोज यादव आदि ने प्रमुख भूमिका निभाई।

रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

एमआईटी- वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी ने विकसित किया IoT- सक्षम पिल डिस्पेंसर

लखनऊ। एमआईटी -वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी (MIT-World Peace University) ने एक नया मॉड्यूलर (New Modular) इंटरनेट ...