Breaking News

विदेश सचिव मिस्री ने बांग्लादेश के विदेश सलाहकार से की मुलाकात, द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा

विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने सोमवार को बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के विदेश मामलों के सलाहकार मोहम्मद तौहिद हुसैन से मुलाकात की। अगस्त में शेख हसीना सरकार की सरकार के तख्ता पलट के बाद यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है, जब दोनों देशों के संबंध तनावपूर्ण बने हुए हैं।

बैठक के बाद मीडिया से क्या बोले विदेश सचिव

बैठक के बाद मिस्री ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘बांग्लादेश में इस साल अगस्त में राजनीतिक बदलाव के बाद निश्चित रूप से हमारे नेतृत्व के बीच संपर्क बना रहा है। प्रधानमंत्री पहले ऐसे वैश्विक नेता थे, जिन्होंने बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार को उनके पदभार संभालने पर बधाई दी। इसके बाद दोनों के बीच एक बहुत ही सौहार्दपूर्ण टेलीफोन बातचीत हुई। इसके बाद मुख्य सलाहकार ने प्रधानमंत्री के निमंत्रण को स्वीकार करते हुए वॉयस ऑफ ग्लोबल साउथ सम्मेलन में भाग लिया। उसके बाद विदेश मंत्री और विदेश सलाहकार के बीच भी संपर्क बना रहा। वे इस साल सितंबर में न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा से इतर मिले थे।’

‘आज की चर्चा संबंधों का मूल्यांकन करने का अवसर’

उन्होंने आगे कहा, मेरा यह दौरा उन संपर्कों के बाद हो रहा है और यह दोनों देशों के बीच उन घटनाक्रमों के बाद विदेश सचिव स्तर की बातचीत का पहला अवसर है। विदेश सचिव ने कहा, आज की चर्चा ने हम दोनों को अपने संबंधों का मूल्यांकन करने का अवसर दिया है और मुझे आज यह अवसर मिलने पर खुशी है कि मैंने अपने सभी वार्ताकारों के साथ ईमानदार, स्पष्ट और रचनात्मक तरीके से विचारों का आदान-प्रदान किया।

About News Desk (P)

Check Also

लाल बटन की पहेली क्या है?’ ट्रंप ने राष्ट्रपति बनते ही सबसे पहले इसे अपने ऑफिस में लगवाया

  अमेरिकी चुनाव में जबरदस्त जीत के साथ 47वें राष्ट्रपति के तौर पर डोनाल्ड ट्रंप ...