Breaking News

भारतीय सहायता से निर्मित कॉलेज और छात्रावास नेपाल को सौंपा

कोलंबो। नेपाल के म्याग्दी में भारत की वित्तीय सहायता से निर्मित एक कॉलेज परिसर और छात्रावास भवन को सोमवार को संस्थान की प्रबंधन समिति को सौंप दिया गया। इस मल्टीपल कैंपस और हॉस्टल बिल्डिंग का निर्माण ‘नेपाल-भारत विकास सहयोग’ के अंतर्गत भारत सरकार के अनुदान से किया गया है।

गोल्डन ग्लोब्स 2025: भारतीय फिल्म से चूका अवॉर्ड, ‘शोगुन’ ने बिखेरा अपना जलवा

भारतीय सहायता से निर्मित कॉलेज और छात्रावास नेपाल को सौंपा

काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास ने एक बयान में बताया कि 2.79 करोड़ नेपाली रुपये की लागत से निर्मित भवनों को सोमवार को एक कार्यक्रम के दौरान भारतीय दूतावास में काउंसलर अविनाश कुमार सिंह और जिला समन्वय समिति, म्याग्दी के प्रमुख राज कुमार थापा ने औपचारिक रूप से परिसर प्रबंधन समिति को सौंपा।

दूतावास ने कहा नेपाल-भारत विकास सहयोग के अंतर्गत भारत सरकार के अनुदान का उपयोग मानविकी ब्लॉक, प्रबंधन ब्लॉक, लड़कियों के छात्रावास ब्लॉक और अन्य संबद्ध सुविधाओं सहित परिसर भवनों के निर्माण के लिए किया गया। यह परियोजना उच्च प्रभाव सामुदायिक विकास परियोजना (एचआईसीडीपी) से जुड़ी है, जिसे जिला समन्वय समिति, म्याग्दी के माध्यम से कार्यान्वित किया गया है।

कार्यक्रम में उपस्थित जिला समन्वय समिति के प्रमुख म्याग्दी मल्टीपल कैंपस के अध्यक्ष ने नेपाल के लोगों के उत्थान में भारत सरकार के निरंतर विकासात्मक समर्थन की सराहना की।

भारतीय सहायता से निर्मित कॉलेज और छात्रावास नेपाल को सौंपा

बता दें कि भारत प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में एचआईसीडीपी के अंतर्गत विभिन्न परियोजनाओं के माध्यम से नेपाल का सहयोग कर रहा है। भारत अपनी ‘पड़ोसी प्रथम’ नीति के तहत नेपाल में शिक्षा एवं स्वास्थ्य से लेकर बुनियादी ढांचे को मजबूत करने में लगातार अपने पड़ोसी देश की मदद कर रहा है।

रिपोर्ट-शाश्वत तिवारी

About Samar Saleel

Check Also

सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई, 12 करोड़ आंकी गई कीमत

Lucknow। मंडलायुक्त और नगर निगम लखनऊ के नगर आयुक्त गौरव कुमार (Municipal Commissioner Gaurav Kumar) ...