जौनपुर। उत्तर प्रदेश के निकाय चुनाव में तीसरे तथा अंतिम चरण के मतदान में भी मतदाता सूची में बड़ी गड़बड़ी कायम हैं। अखिलेश यादव सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे जौनपुर निवासी पारस नाथ यादव के पूरे परिवार का नाम मतदाता सूची से गायब है। इसी तरह से कन्नौज में नगर पालिका अध्यक्ष पद के प्रत्याशी की पत्नी का नाम ही मतदाता सूची में नहीं है। मतदाता सूची में नाम न होने से इस बार भी हजारों लोग मतदान से वंचित हैं।
उत्तर प्रदेश के निकाय चुनाव में पहले दो चरणों की तरह वोटर लिस्ट में गड़बड़ी का सिलसिला लगातार जारी है। जौनपर के मल्हनी से समाजवादी पार्टी के विधायक तथा पूर्व कैबिनेट मंत्री पारस नाथ यादव भी आज अपने परिवार के साथ वोट डालने पहुंचे। मतदाता सूची में परिवार के एक भी सदस्य का नाम न होने के कारण वह मतदान केंद्र से निराश होकर लौट आए। वोट डालने पहुंचे पारसनाथ यादव बूथ से परिवार संग बैरंग ही लौट आये। पारस नाथ यादव का परिवार जौनपुर के उमरपुर मे वार्ड नंबर नौ में मतदान करता रहा है।
Tags Akhilesh Yadav body elections Cabinet Minister disturbances family former minister Government Jaunpur Parasnath Uttar Pradesh Voter List voting
Check Also
शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण
शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...