Breaking News

पूर्व मंत्री पारसनाथ के परिवार का नाम मतदाता सूची से गायब

जौनपुर। उत्तर प्रदेश के निकाय चुनाव में तीसरे तथा अंतिम चरण के मतदान में भी मतदाता सूची में बड़ी गड़बड़ी कायम हैं। अखिलेश यादव सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे जौनपुर निवासी पारस नाथ यादव के पूरे परिवार का नाम मतदाता सूची से गायब है। इसी तरह से कन्नौज में नगर पालिका अध्यक्ष पद के प्रत्याशी की पत्नी का नाम ही मतदाता सूची में नहीं है। मतदाता सूची में नाम न होने से इस बार भी हजारों लोग मतदान से वंचित हैं।
उत्तर प्रदेश के निकाय चुनाव में पहले दो चरणों की तरह वोटर लिस्ट में गड़बड़ी का सिलसिला लगातार जारी है। जौनपर के मल्हनी से समाजवादी पार्टी के विधायक तथा पूर्व कैबिनेट मंत्री पारस नाथ यादव भी आज अपने परिवार के साथ वोट डालने पहुंचे। मतदाता सूची में परिवार के एक भी सदस्य का नाम न होने के कारण वह मतदान केंद्र से निराश होकर लौट आए। वोट डालने पहुंचे पारसनाथ यादव बूथ से परिवार संग बैरंग ही लौट आये। पारस नाथ यादव का परिवार जौनपुर के उमरपुर मे वार्ड नंबर नौ में मतदान करता रहा है।

About Samar Saleel

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...