उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में केंद्रीय जीएसटी की टीम ने राना स्टील पर छापा मारा। फैक्टरी से दस्तावेज लेकर भाग रहे पूर्व सांसद कादिर राना के बेटे को टीम ने माैके पर ही दबोच लिया। इसी दाैरान फैक्टरी में माैजूद लोगों ने छुड़ाने की कोशिश की। इस दाैरान टीम के सदस्यों के साथ फैक्टरी में माैजूद कर्मचारियों की नोकझोंक भी हुई। भारी पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल सर्वे का कार्य जारी है।
कर्नाटक, केरल समेत कई राज्यों में होगी बारिश? बढ़ेगी ठंड, छाएगा घना कोहरा; जानें ताजा अपडेट
जीएसटी टीम की गाड़ी पर पथराव, पूर्व विधायक शाहनवाज राना गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। जीएसटी विभाग मेरठ की टीम के छापे के दौरान राना स्टील में फैक्टरी के कर्मचारियों ने टीम का घेराव कर हमला किया। बदसलूकी और उग्र व्यवहार कर जीएसटी टीम की गाड़ी पर पथराव की सूचना पर सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची। जीएसटी टीम की तहरीर के आधार पर पूर्व विधायक शाहनवाज राना और परिवार की दो महिलाओं को हिरासत में लिया गया है। उधर, कादिर राना के बेटे शाह मोहम्मद से भी पूछताछ की जा रही है।
पूर्व सांसद का पुत्र राना स्टील के बराबर में लगी अन्य फैक्टरी से होते हुए बाहर जाने का प्रयास कर रहा था। वहां पर पहले से ही छापेमारी कर रही टीम के अधिकारियों ने उन्हें दबोच लिया। इसके बाद उन्हें छुड़ाने को लेकर जमकर हंगामा हुआ। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने हालात पर काबू पाया।
Please watch this video also
अफसरों से की गई अभद्रता
बताया गया कि टीम को फैक्टरी के अंदर ही घेर लिया और धक्का मुक्की की गई। जीएसटी टीम के अफसरों की गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए गए और अभद्रता की गई। माैके पर भारी पुलिस फोर्स पहुंचा, तब जाकर टीम जांच में जुटी। वहीं पूर्व सांसद कादिर राना और एमएलए शाहनवाज भी फैक्टरी पहुंच गए हैं। पुलिस की माैजूदगी में टीम पत्रावलियों को खंगालने में जुटी हुई है। बता दें कि राना स्टील शहर के सिविल लाइन थानाक्षेत्र में माैजूद है।