पंजाब में आज 117 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है.राज्य में हो रहे चुनाव में 93 महिलाओं सहित कुल एक हजार 304 उम्मीदवार मैदान में है. मतदान सुबह 8 बजे शुरू हुआ और शाम 6 बजे तक चलेगा. मतों की गिनती 10 मार्च को होगी.
इस बीच पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और पंजाब लोक कांग्रेस के संस्थापक कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा है कि वह पटियाला विधानसभा सीट से चुनाव जीतने को लेकर आश्वस्त हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘मुझे लगता है कि हम चुनाव जीतेंगे. एक अलग दुनिया में रहते हैं और पंजाब में उनका सफाया हो जाएगा.’
अपनी नई पार्टी के बारे में बात करते हुए अमरिंदर सिंह ने कहा- “हमने दो महीने में पार्टी बनाई और हमारी पार्टी बहुत अच्छा काम कर रही है. हमें अच्छी रिपोर्ट्स मिल रही हैं. उन्होंने कहा कि यह चुनाव मेरी प्रतिष्ठा का क्यों होगा. चुनाव… चुनाव ही होते हैं. लोगों को फैसला करना है…”
आम आदमी पार्टी के चुनावी संभावनाओं पर अमरिंदर सिंह ने कहा कि कोई भी पूर्वानुमान नहीं लगा सकता है. 5-6 पार्टियां मैदान में हैं और मतगणना के दिन ही स्थिति साफ हो पाएगी.