समर सलिल डेस्क। थाईलैंड और म्यांमार (Thailand and Myanmar) में आये 7.2 की तीव्रता वाले जोरदार भूकंप (Eearthquake) का प्रभाव दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) समेत भारत के कई राज्यों में (Many States of India) महसूस किया गया। कुछ सेकेण्ड तक धरती कांपने से भयभीत लोग घरों और दप्तरों से भागने लगे। हालांकि भूकंप से किसी भी प्रकार के नुकसान की जानकारी नहीं मिली है।
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार शुक्रवार को दोपहर बाद आये इस भूकंप का केंद्र म्यांमार के सागाइंग क्षेत्र में था, जो पृथ्वी की 10 किलोमीटर गहराई पर स्थित था। भूकंप के झटके म्यांमार के आस-पास के देशों में भी महसूस किए गए, जिसमें भारत के पूर्वोत्तर राज्यों मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, असम और नागालैंड प्रमुख थे।
भूकंप से भयभीत लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। दिल्ली और एमसीआर में लोग भयभीत नजर आये। लोग फपन पर एक दूसरे की कुशलता की जानकारी ने रहे थे। अगले चैबीस घंटों के भीतर भूकंप के एक और झटके आने की बात कही जा रही है।