- Published by- @MrAnshulGaurav
- Wednesday, May 04, 2022
लखनऊ। किसानों के प्रेरणास्त्रोंत एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्रद्धेय चौधरी अजित सिंह की प्रथम पुण्यतिथि दिल्ली एवं प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित, पूरे उत्तर प्रदेश में आगामी 6 मई को, राष्ट्रीय लोकदल के पदाधिकारियों और कार्यर्ताओं द्वारा मनाई जायेगी। इस अवसर पर हवन, विचार गोष्ठी के साथ साथ मरीजों को फल वितरण आदि कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
यह जानकारी देते हुये राष्ट्रीय लोकदल के वरिष्ठ नेता सुरेन्द्रनाथ त्रिवेदी ने बताया कि दिल्ली में चौधरी साहब की प्रथम पुण्यतिथि राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयन्त सिंह की उपस्थिति में डाॅ0 अम्बेडकर इंटरनेशनल सेंटर 15 जनपथ नई दिल्ली में मनाई जायेगी। जिसमें चौधरी साहब के परिवार के लोगों के साथ देश के तमाम राजनैतिक और सामाजिक लोग उपस्थित होकर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे तथा लखनऊ में प्रदेश मुख्यालय में हवन पूजन, फल वितरण और चौधरी अजित सिंह के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा।