गुजरात। 26/11 हमले के आतंकी मास्टरमाइंड हाफिज सईद पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का जिस तरह से बयान आया है उससे उनकी देश के प्रति मानसिकता पर सवालिया निशान खड़े हो रहे है। देश के प्रति राजनितिक मानसिकता से ही सच्ची देश भक्ति का अहसास किया जा सकता है। जिस तरह से पीएम मोदी ने मुंबई 26/11 हमले के आतंकी मास्टरमाइंड हाफिज सईद को सलाखों के पीछे पहुंचाने के लिए अपनी देश भक्ति का परिचय दिया तो दूसरी ओर राहुल गाँधी मुंबई हमले के गुनहगार हाफिज सईद की रिहाई पर चुटकी लेते हुए बयान दिया। इसको लेकर लोगों में उनकी देश भक्ति के प्रति सवालिया निशान खड़े करने शुरू कर दिए हैं।
जिस तरह से राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘नरेंद्रभाई बात नहीं बनी, आतंक का मास्टरमाइंड आजाद, राष्ट्रपति ट्रंप ने लश्कर फंडिंग मामले में पाक सेना को क्लीन चिट दे दी, गले लगाने की नीति काम नहीं आई, जल्द ही और गले लगाने की जरूरत है।’ राहुल गाँधी ने जिस तरह से ये बातें ट्वीट करके देश की राजनीती में खलबली मचा दी है। इससे उन्होंने मोदी सरकार को नहीं बल्कि देश के प्रति भी अपना उदासीन चेहरा सामने रख दिया है। हाफिज सईद के रिहा होते ही भारत के साथ कई देशों ने इसका विरोध किया। अमेरिका ने भी पाक सरकार को हाफिज सईद को तुरंत गिरफ्तार करने की चेतावनी दी है।
Tags 26/11 Attack America Arrest country Hafiz Mastermind of Terror Modi politics Rahul release Tweets
Check Also
कुकी विधायकों ने की पूरे राज्य में AFSPA लगाने की मांग, कहा- लूटे गए हथियारों की बरामदगी के लिए जरूरी
इंफाल। मणिपुर में कुकी विधायकों ने पूरे राज्य में अफस्पा लगाने की मांग की है। ...