नई दिल्ली। पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने एक बार फिर विवादित बयान देते हुए Partition विभाजन के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराया है। दिल्ली में आयोजित सईद नकवी की किताब ’बीइंग द अदर-द मुस्लिम इन इंडिया’ के विमोचन समारोह में अंसारी ने कहा कि देश के बंटवारे के लिए सिर्फ पाकिस्तान ही नहीं भारत भी जिम्मेदार है।
ये भी पढ़ें :- आेडिशा : 7 हाथियों की मौत मामले में क्राइम ब्रांच करेगी जांच
Partition को लेकर कहा कि
पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने Partition विभाजन को लेकर कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने कहा था कि एकता के लिए बंटवारा जरूरी है। अंसारी ने कहा कि जहां भी किसी ने गलत काम किया तो आरोपों के घेरे में हमेशा विशेष वर्ग के लोग आते हैं। आप सब जानते हैं। भारत की जनसंख्या में 20 फीसदी धार्मिक अल्पसंख्यक हैं। इसमें 14 फीसदी मुसलमान हैं। हर पांचवां शख्स धार्मिक अल्पसंख्यक है। हर सातवां आदमी मुस्लिम अल्पसंख्यक है। तो क्या इतनी बड़ी आबादी को आप गैर बना सकते हैं?