Breaking News

जौनपुर में मनाया गया समाजवादी कुटिया का स्थापना दिवस

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की प्रेरणा से जौनपुर शहर से 12 किलोमीटर दूर मोहिउद्दीनपुर गांव में समाजवादी कुटिया की स्थापना की गई थी।

गत 04 अप्रैल को इसका द्वितीय स्थापना दिवस मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि आशुतोष सिन्हा, एमएलसी रहे। इनके अतिरिक्त क्षेत्रीय विधायक जगदीश नारायण राय समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव, तथा समाजवादी कुटिया के शिक्षक श्रीचंद यादव उपस्थित रहे।

समाजवादी कुटिया के संस्थापक ऋषि यादव ने बताया कि सन् 2020 में कोरोना काल में इसकी स्थापना के साथ लगभग 150 बच्चों को निःशुल्क शिक्षा के साथ प्रतिदिन पौष्टिक आहार के रूप में फल, दूध, बिस्कुट वितरण किया जाता है। इसके अलावा एक दिव्यांग परिवार तथा एक पहलवान को भी उन्होंने गोद ले रखा है।

स्मरणीय है, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने समाजवादी कुटिया के बच्चों से वीडियोकॉलिंग के माध्यम से बात की थी। उन्होंने बच्चों के लिए पठन पाठन की सामग्री के साथ आर्थिक मदद भी की थी।

रिपोर्ट-दयाशंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

विश्वनाथ मंदिर में अब नहीं होगी मन्नत की हौद भराई, 580 लीटर दूध से भरा जाता था अरघा

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में अब हौद भराई पूजा पर रोक लगा दी गई है। ...