Breaking News

अनाधिकृत वेंडरों के विरुद्ध औचक जांच निरंतर जारी

उच्च गुणवत्तापरक खानपान सामग्री की दिशा में मंडल के प्रतिबद्द प्रयास

लखनऊ। यात्री सुविधाओं एवं गुणवत्तापरक खानपान का सामान उपलब्ध कराने की दिशा में सतत प्रयत्नशील रहते हुए उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल द्वारा निरंतर विभिन्न कार्यकलापों एवं गतिविधियों का संचालन किया जाता है।

मंडल रेल प्रबंधक सुरेश कुमार सपरा द्वारा इस विषय को प्रथम प्राथमिकता प्रदान करते हुए उनके कुशल दिशा निर्देशन में मंडल द्वारा एक सुनियोजित नीति का निर्धारण कर उसका अनुसरण करते हुए इस विषय में प्रभावी कदम उठाये जा रहे हैं, जिसके तहत वर्ष 2022 के जनवरी माह से 05 अप्रैल तक मंडल के वाणिज्य विभाग की कैटरिंग टीम द्वारा अनाधिकृत वेंडरों के विरुद्ध 19 औचक जांचो का आयोजन करते हुए कुल 62 अनाधिकृत वेंडरों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए पकड़ा गया जिसमे से 45 अनाधिकृत वेंडरो को स्थानीय आर.पी.एफ़. के सुपुर्द किया गया जबकि 17 अनाधिकृत वेंडरो को टिकट चेकिंग स्टाफ द्वारा चार्ज करके उनसे रु० 20,675 का जुर्माना वसूला गया।

इस विषय में मंडल रेल प्रबंधक सुरेश कुमार सपरा ने अवगत कराया कि मंडल अपने सम्मानित यात्रियों को उच्चस्तरीय खान-पान की वस्तुएं एवं पेय पदार्थो की उपलब्धता की दिशा में अत्यंत गंभीरतापूर्वक कार्यरत है एवं मंडल पर विभिन्न गतिविधियों एवं कार्यकलापों के द्वारा अनाधिकृत वेंडरो के विरुद्ध व्यापक स्तर पर अभियानों को संचालित किया जा रहा है ताकि इस प्रकार के वेंडरो पर पूर्णतयः अंकुश लगाते हुय यात्रियों को उच्चस्तरीय खान-पान कि सामग्री उपलब्ध कराई जा सके।

रिपोर्ट-दयाशंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

यूपी के ज्यादातर हिस्सों में प्री मानसून बारिश का असर, कई जिलों में हुई बरसात, आने वाला है मानसून

लखनऊ:  राजधानी लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में प्री मानसूनी बरसात का असर ...