Breaking News

चौथी बार आईपीएल में लगातार चार मैच हारा सीएसके, 2022 से पंजाब से सर्वाधिक बार मिली है शिकस्त

पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के लिए आईपीएल का 18वां सीजन अब तक कुछ खास नहीं रहा है। टीम के पंजाब किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा जो इस सीजन उसकी लगातार चौथी हार है। पंजाब किंग्स ने सीएसके को 18 रन से हराकर जीत की पटरी पर वापसी कर ली। सीएसके ने अब तक पांच मैच खेले हैं और उसे एक मैच में ही जीत मिली है।

दूसरी ओर, पंजाब ने सीएसके पर जीत के साथ अंक तालिका में शीर्ष चार में वापसी कर ली है। पंजाब के चार मैचों में तीन जीत और एक हार के साथ छह अंक हैं और वह चौथे स्थान पर है। मुल्लांपुर में खेले गए इस मुकाबले में पंजाब ने 20 ओवर में छह विकेट खोकर 219 रन बनाए थे। जवाब में सीएसके निर्धारित ओवरों में पांच विकेट खोकर सिर्फ 201 रन ही बना सकी।

कब-कब गंवाए लगातार चार मैच
आईपीएल इतिहास में यह चौथी बार है जब सीएसके ने किसी आईपीएल सीजन में लगातार चार मैच गंवाए हैं। उसने 2010, 2022, 2022-23 और अब 2025 सीजन में लगातार चार मैच गंवाए। 2010 में टीम को पंजाब, आरसीबी, मुंबई और राजस्थान से हार मिली थी। वहीं, 2022 में केकेआर, लखनऊ, पंजाब और हैदराबाद ने सीएसके को हराया था। 2022- 23 में मुंबई, गुजरात, राजस्थान और गुजरात ने टीम को मात दी थी। दरअसल, 2022 सीजन के अंतिम तीन मैच सीएसके ने गंवाए थे और 2023 सीजन का शुरुआती मुकाबला भी टीम हार गई थी। इस तरह उसने लगातार चार मैच गंवाए थे। अब सीएसके को इस सीजन आरसीबी, गुजरात, दिल्ली और पंजाब से हार का सामना करना पड़ा।

पंजाब पड़ा है भारी
सीएसके को 2022 से आईपीएल में सबसे ज्यादा हार अगर किसी टीम से मिली है तो वो पंजाब किंग्स ही है। पंजाब ने 2022 से अब तक सीएसके को पांच बार हराया है। पंजाब ने इस मामले में राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस को पीछे छोड़ा जिन्होंने सीएसके को चार-चार बार हराया है। वहीं, चेन्नई को लखनऊ सुपर जाएंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ तीन-तीन बार हार का सामना करना पड़ा है।

About News Desk (P)

Check Also

1501 दिनों बाद इस खतरनाक गेंदबाज़ को मिला पहला फर्स्ट क्लास विकेट

लीड्स टेस्ट मैच में टीम इंडिया को हराने के बाद इंग्लैंड की नजरें अब एजबेस्टन ...