Breaking News

अमेरिका के कैलिफोर्निया फुटबॉल मैच के दौरान गोलीबारी, चार की मौत कई घायल

अमेरिका के कैलिफोर्निया में फुटबाल मैच के दौरान गोलीबारी की खबर है. बताया जा रहा है कि इस गोलीबारी में चार लोग मारे गए हैं और छह अन्य लोग घायल भी हुए हैं. जानकारी के मुताबकि, कैलिफोर्निया के फ्रेस्नो में फुटबाल मैच चल रहा था. इसी दौरान एक अज्ञात शख्स वहां पहुंच गया और उसे अंधाधुंध गोलीबारी शुरु कर दी.

जिसमें चार लोग मारे गए. इस घटना की पुष्टि फ्रेस्नो पुलिस ने की है. फ्रेस्नो पुलिस के प्रवक्ता बिल डोलेली ने कहा कि एक स्थानीय व्यक्ति ने फुटबॉल मैच देखने के लिए अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को इकठ्ठा किया था, इस दौरान एक अज्ञात व्यक्ति वहां पहुंचा और उसने फायरिंग करना शुरु दर दी.

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घर के पिछवाड़े से चार शवों को बरामद किया है. इस घटना में घायल सभी छह घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल मे भर्ती कराया गया है. पुलिस का कहना है कि हमलावर की पहचान और तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज का सहारा लिया जा रहा है.

About Aditya Jaiswal

Check Also

बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के प्रमुख बने रहेंगे यूनुस, सेना से मतभेद पर जताई थी इस्तीफे की इच्छा

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मुहम्मद यूनुस अपने पद पर बने रहेंगे। यह जानकारी ...