Breaking News

सिगरेट पीने की लत से पाना है छुटकारा तो जरुर अपने ये घरेलु नुस्खा

सिगरेट पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है लेकिन चाह कर भी इस लत से छुटकारा नहीं मिल पाता लेकिन ये संभव है आज हम आपकों बताएंगे ऐसे तरीका जिनके प्रयोग से आप इस जानलेवा लत से छुटकारा पा सकते हैं

– सिगरेट पीने की ख़्वाहिश हो तो दालचीनी चबाएं या इसका टुकड़ा मुंह में रखें इसका स्वाद निकोटिन की ख़्वाहिश को कम करता है

– दिन भर में 6 से 8 गिलास पानी पीएं इससे आपकी बॉडी हाइड्रेट रहती है साथ ही खतरनाक टॉक्सिन भी बॉडी से निकल जाते हैं

– बेकिंग सोडा बॉडी में पीएच लेवल को मेंटेन करता है जिससे निकोटिन लेने की ख़्वाहिश में भी कमी आती है दिन में दो-तीन बार पानी में बेकिंग सोडा घोलकर पीएं

– जब सिगरेट पीने की तलब लगे तो एक चम्मच शहद चाट लें ये स्मोकिंग से हुए नुकसान को अच्छा करते हैं

– अपनी डाइट में ओट्स को शामिल करें ओट्स शरीर के टॉक्सिन्स को बाहर निकालता है  स्मोकिंग की ख़्वाहिश को कम करता है

– आंवले के टुकड़ों में नमक मिलाकर सुखा लें स्मोकिंग होने पर इनको चूस लें इसमें उपस्थित विटामिन सी निकोटिन लेने की ख़्वाहिश को कम करता है

– जेब में सिगरेट की बजाय मुलेठी रखें स्मोकिंग की ख़्वाहिश होने पर मुलेठी चबाएं सिगरेट पीने की तलब कम हो जाएगी

– स्मोकिंग की तलब होने पर च्युइंगम चबाएं इससे आपका मुंह भी बिजी हो जाएगा  सिगरेट पीने की तरफ से आपका ध्यान हट जाएगा

About News Room lko

Check Also

आखिर क्यों मनाया जाता है विश्व धरोहर दिवस? जानें कैसे होता है स्मारकों का चयन

हर साल 18 अप्रैल के दिन विश्व धरोहर दिवस मनाया जाता है। इस खास दिन ...