Breaking News

भाषा विश्वविद्यालय में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन

लखनऊ। ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में 12 अक्टूबर को कुलपति प्रोफेसर एनबी सिंह के नेतृत्व में एक निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर ट्यूलिप आई वेयर के सहयोग से विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित किया गया।

भाषा विश्वविद्यालय में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन

शिविर में शिक्षकों, कर्मचारियों, छात्र-छात्राओं तथा आसपास के क्षेत्र के निवासियों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभागिता की। शिविर में नेत्र परीक्षण तथा नेत्र संबंधी परामर्श दिया गया।

👉इजराइल में फंसे भारतीयों को लाने के लिए ‘ऑपरेशन अजय’ शुरु

इस शिविर में लगभग 200 के आसपास छात्र-छात्राओं, विश्वविद्यालय कर्मियों तथा क्षेत्रीय नागरिकों ने पहुंचकर नेत्रों की जांच कराई तथा परामर्श प्राप्त किया।

भाषा विश्वविद्यालय में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन

शिविर के सफल आयोजन में संकायाध्यक्ष प्रो मसूद आलम, कुलानुशासक डॉ नीरज शुक्ल, राष्ट्रीय सेवा योजना समन्वयक डॉ नलिनी मिश्रा की विशेष भूमिका रही। इस शिविर के संयोजक विधि विभाग के शिक्षक डॉ पीयूष कुमार त्रिवेदी थे जिन्होंने जिन्होंने सभी आगंतुकों का, सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया।

About Samar Saleel

Check Also

अवध विवि में विश्व टेलीविजन दिवस पर व्याख्यान का आयोजन

• सूचना एवं मनोरंजन का सशक्त माध्यम टेलीविजन- डाॅ विजयेन्दु चतुर्वेदी • टेलीविजन विकास यात्रा ...