Breaking News

शुभ्रा सोशल एंड एजुकेशनल फाउंडेशन ट्रस्ट व सखी पैड बैंक के द्वारा मड़ौली पंचायत भवन में महिलाओं को बांटा गया निशुल्क पैड 

वाराणसी। मलौली पंचायत भवन पर शुभ रा सोशल एंड एजुकेशनल फाउंडेशन ट्रस्ट  कीपैड बैंक द्वारा आयोजित महिला स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम में महिलाओं को होने वाली बीमारियों के बारे में बताया गया। साथ ही, महिलाओं को सेनेटरी पैड नैपकिन वितरण कर पीरियड के समय कपड़ा प्रयोग न करने की सलाह दी गई।

शुभ्रा सोशल एंड एजुकेशनल फाउंडेशन ट्रस्ट व सखी पैड बैंक के द्वारा मड़ौली पंचायत भवन में महिलाओं को बांटा गया निशुल्क पैड 

इससे होने वाली बीमारियों के और परेशानियों से अवगत कराया गया। इसी क्रम में कार्यक्रम की अध्यक्षता सुनीता भार्गव ने किया मुख्य वक्ता के रूप में सुनैना केसरी, अंजू कर्णआ, प्रतिभा सिंह मौजूद रहीं। कार्यक्रम का संचालन शुभरात्रि वारी ने किया अंजना निर्मला सुनीता पुष्पा संगीता गीता देवी सुनीता पटेल इत्यादि लोग उपस्थित रही।

About reporter

Check Also

संजय सिंह बोले- पीएम मोदी को सिर्फ अपने दोस्तों की चिंता, देश को नीलाम कर रहे हैं प्रधानमंत्री

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एक बार फिर प्रधनामंत्री नरेंद्र मोदी ...