Breaking News

कल से 22 जुलाई तक बांटा जाएगा फ्री राशन, जारी हुआ रोस्टर

योगी सरकार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत जुलाई माह में कार्ड धारकों को राशन वितरण का रोस्टर जारी कर दिया गया है। रोस्टर के तहत 11 जुलाई से 22 जुलाई तक कार्ड धारकों को फ्री राशन दिया जाएगा।

👉योगी सरकार ने किए IAS-IPS अफसरों के तबादले, वजह जानकर लोग हुए हैरान

कल से 22 जुलाई तक बांटा जाएगा फ्री राशन

उन्होंने वाटमाप व पूर्ति विभाग के अधिकारियों को घटतौली रोकने के लिए वितरण के समय निरीक्षण करने की बात कही है। वहीं फिरोजाबाद जिला पूर्ति अधिकारी का कहना है कि मंगलवार से राशन का वितरण शुरू किया जाएगा।

जुलाई महीने के राशन के लिए गृहस्थी कार्ड धारकों को गो किलो गेहूं, तीन किलो चावल प्रति यूनिट और अंत्योदय वालों को 14 किलो गेहूं और 21 किलो चावल प्रति कार्ड मिलेगा। 11 जुलाई से शुरू होकर राशन का वितरण 22 जुलाई तक चलेगा.

सुलतानपुर के जिला पूर्ति अधिकारी जीवेश कुमार ने बताया कि अन्त्योदय कार्डधारकों को 14 किलोग्राम गेहूं व 21 किलोग्राम चावल प्रति कार्ड का वितरण किया जाएगा। पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को प्रति यूनिट पांच किलोग्राम (दो किलो गेहूं व तीन किलो चावल) निशुल्क वितरण किया जाएगा।

About News Room lko

Check Also

अवध विवि में विश्व टेलीविजन दिवस पर व्याख्यान का आयोजन

• सूचना एवं मनोरंजन का सशक्त माध्यम टेलीविजन- डाॅ विजयेन्दु चतुर्वेदी • टेलीविजन विकास यात्रा ...