Breaking News

एकेटीयू के पांच हजार छात्रों को प्रशिक्षित करेगी फ्रांस की कंपनी डसाॅल्ट सिस्टम

लखनऊ। फ्रांस (France) की प्रसिद्ध लड़ाकू विमान बनाने वाली कंपनी डसाॅल्ट सिस्टम (Dassault System) डाॅ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (AKTU)में सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस (Center of Excellence) खोलेगी, जो विश्वविद्यालय के छात्रों को नई तकनीकी सिखाने के साथ ही रोजगार भी देगी। इनवेस्ट यूपी की ओर से गुरूवार को कंपनी के प्रतिनिधि राजा शेखर स्वामी (Company Representative Raja Shekhar Swami) ने कुलपति प्रो जेपी पाण्डेय (VC Pro JP Pandey) की मौजूदगी मेें सेंटर फाॅर एक्सीलेंस पर प्रस्तुतिकरण दिया।

उत्तर रेलवे में वाणिज्य विभाग के उत्कृष्ट कर्मचारियों का सम्मान, सेवा सुधार पर दिए गए अहम निर्देश

एकेटीयू के पांच हजार छात्रों को प्रशिक्षित करेगी फ्रांस की कंपनी डसाॅल्ट सिस्टम

डसाॅल्ट सिस्टम के प्रस्ताव के अनुसार यह प्रोजेक्ट करीब 2 सौ करोड़ रूपये का होगा। इस प्रोजेक्ट के जरिये कंपनी तीन सालों में करीब पांच हजार युवाओं को हाईड्रोजन, इलेक्ट्रिकल व्हीकल, एयरोस्पेश और डिफेंस, इंडस्ट्री के लिए रिसर्च प्रोजेक्ट, स्टार्टअप और एडवांस स्किल, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, इंटरनेट आफ थिंग्स का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके अलावा वर्चुअल लर्निंग केंद्र व इनोवेशन हब के से मिलकर थ्री डी डिजाइनिंग, सिमुलेशन व स्मार्ट मैन्युफैक्चरिंग की भी जानकारी देगी।

Lucknow University: फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में एनएसएस इकाइयों द्वारा आयोजित विशेष शिविर का समापन

कंपनी की ओर सेे प्रशिक्षित छात्रों को अपने यहां समायोजित करने की भी योजना है। साथ ही कंपनी विश्वविद्यालय को हब के रूप में बनायेगी। जिससे प्रदेश भर के संबद्ध संस्थानों के छात्रों को प्रशिक्षित किया जाएगा। माननीय कुलपति प्रो जेपी पाण्डेय ने पांच हजार की जगह दस हजार छात्रों को प्रशिक्षित करने का सुझाव दिया। ताकि ज्यादा से ज्यादा छात्र प्रशिक्षित होकर रोजगार पा सकें। बैठक में कुलसचिव रीना सिंह, डीन इनोवेशन प्रो बीएन मिश्रा, एसो डाॅ अनुज कुमार शर्मा, इनवेस्ट यूपी के एजीएम रितेश सक्सेना, इनोवेशन हब की मैनेजर वंदना शर्मा ने भी हिस्सा लिया।

About reporter

Check Also

उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल की उल्लेखनीय उपलब्धि, गंगापुल के रखरखाव का कार्य निर्धारित समयसीमा से पूर्व ही अंतिम चरण में पहुंचा

लखनऊ (दया शंकर चौधरी)। उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल (Northern Railway, Lucknow Division) द्वारा एक उल्लेखनीय ...