Breaking News

40 करोड़ के अपार्टमेंट से लेकर करोड़ों रूपए की गाड़ियों की मालकिन हैं Deepika Padukone, इतनी है नेट वर्थ

चाहे परदा हो या असल जिंदगी दीपिका पादुकोण का जलवा हर जगह कायम रहता है. उनकी फिल्मों की ही तरह दीपिका की लाइफस्टाइल भी लार्जर दैन लाइफ की श्रेणी में आती है.

उनकी नेट वर्थ 351 करोड़ के करीब आंकी गई है. दीपिका को कारों का बहुत शौक है. वे कई सारी लग्जरी गाड़ियों की मालकिन हैं और उनके पास मुंबई में कई जगहों पर घर हैं.

दीपिका के पास मुंबई के प्रभादेवी में भी एक अपार्टमेंट है जो 26वें फ्लोर पर है. इस अपार्टमेंट की कीमत 40 करोड़ के करीब आंकी गई है. दीपिका के पास मुंबई जैसी जगह पर भी कई सारे घर हैं और सभी एक से बढ़कर एक.

दीपिका के पास अपार्टमेंट और बंगले के साथ ही बहुत सी लग्जरी गाड़ियां भी हैं. उनके पास मर्सिडीज मेबैच सीरीस की कार है, जिसकी कीमत 1.67 करोड़ के आसपास है.

 

About News Room lko

Check Also

भगवान गणेश को छोटा भाई मानते हैं नील नितिन मुकेश, घर में गणपति का किया स्वागत

हर साल की तरह इस साल भी बॉलीवुड सितारे धूमधाम और उत्साह के साथ गणेश ...