Breaking News

अयोध्या जिलाधिकारी ने किया श्री रामजन्मोत्सव के पोस्टर का विमोचन

अयोध्या, (जय प्रकाश सिंह)। जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह (DM Chandra Vijay Singh) ने 4 व 5 अप्रैल 2025 को होने वाले श्री राम जन्मोत्सव (Shri Ram Janmotsav) के पोस्टर का विमोचन (Released the Poster) कलेक्ट्रेट सभागार (Collectorate Auditorium) में किया। उन्होंने बताया कि श्रीराम जन्मोत्सव में विभिन्न कार्यक्रमों के साथ ही मुख्य आकर्षण के तौर पर हस्तशिल्प, फूडकोर्ट, ओडीओपी सहित अन्य स्टॉल प्रदर्शित किये जायेंगे।

जिलाधिकारी ने बताया कि यह आयोजन अयोध्या की धार्मिक गरिमा को और अधिक बढ़ाने के साथ-साथ देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को एक आध्यात्मिक अनुभव प्रदान करेगा। कार्यक्रम में भजन संध्या, रामलीला मंचन, दीप प्रज्ज्वलन, संत समागम तथा विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी। जन्मोत्सव के सफल आयोजन हेतु जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा, यातायात, जल व्यवस्था, स्वास्थ्य सुविधा एवं अन्य आवश्यक प्रबंधों को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

आयोजन समिति द्वारा पोस्टर के माध्यम से आमजन से आयोजन में सम्मिलित होने की अपील की गई है। पोस्टर विमोचन कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह, उप निदेशक पर्यटन राजेन्द्र प्रसाद यादव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी मौजूद रहे।

About reporter

Check Also

गुरुकुल कला वीथिका में युवा कलाकार सुमित कुमार की मड़ई प्रदर्शनी का उद्घाटन

सुमित के काम का सातत्य उनका विकास और विशिष्टता : डॉ लीना मिश्र लखनऊ। कला ...