लखनऊ। युवाराष्ट्र टोली (Yuvarashtra Toli) द्वारा लखनऊ विश्वविद्यालय के डीपीए सभागार (DPA Auditorium) में हिन्दू नववर्ष (Hindu New Year) के पावन उपलक्ष्य पर संगोष्ठी (Seminar) का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता अखिल भारतीय इतिहास संकलन योजना के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री संजय श्रीहर्ष (Sanjay Shriharsh) रहे। श्री संजय ने विस्तार से हिन्दू नववर्ष की वैज्ञानिकता एवं सांस्कृतिक आधार पर चर्चा की।
श्री संजय ने बताया कि यह नववर्ष न केवल खगोलीय दृष्टि से प्रमाणित है, बल्कि भारतीय संस्कृति और परंपराओं का भी द्योतक है। कार्यक्रम की अध्यक्षता लखनऊ विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो संजय गुप्ता ने की। इसके अतिरिक्त मंच पर बाल कल्याण संरक्षण आयोग की पूर्व सदस्या शुचिता चतुर्वेदी की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का संचालन शोध छात्र शरद द्वारा व सरस्वती वंदना अपर्णा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के ही छात्र शिवम सम्राट, उज्जवल सिंह, उत्कर्ष, आदर्श, संस्कार, अभय, प्रीत, शिखर, शिवम कुमार, वरुण शुक्ला व अन्य सैकड़ों छात्र उपस्थित रहे।