Breaking News

विद्यांत कॉलेज में 73वें गणतंत्र दिवस का समापन

लखनऊ। विद्यांत हिंदू पीजी कॉलेज में 73वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। उप प्राचार्य डॉ राजीव शुक्ला ने ध्वजारोहण किया। डॉ राजीव शुक्ला ने गणतंत्र दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर हम सभी लोगों को राष्ट्रहित में काम करने का संकल्प लेना चाहिये। इसमें सभी को अपनी भूमिका निभानी होगी।

“देखना होगा कि अब तक कितने संवैधानिक मूल्यों को अभ्यास किया गया”
डॉ बृजेंद्र पांडेय ने कहा कि यह आत्मनिरीक्षण का अवसर है। यह देखना होगा कि अब तक कितने संवैधानिक मूल्यों को अभ्यास किया गया है। देश के सामने अभी भी कई चुनौतियां हैं। आजादी के इतने साल बाद भी हमें संवैधानिक मूल्यों को साकार करने के लिए एक लंबा सफर तय करना है। उन्होंने कहा कि राष्ट्र के संस्थापकों के सपने और विजन को साकार करना होगा। हमें वास्तविक रूप में राष्ट्र का विकास करना है।

इस अवसर पर डॉ विजय यादव, डॉ. अमित वर्धन, डॉ. ध्रुव कुमार त्रिपाठी, डॉ. आलोक भरद्वाज, डॉ. प्रभा गौतम, डॉ. अर्शी परवीन, डॉ. दीप किशोर श्रीवास्तव, डॉ. शशिकांत त्रिपाठी, डॉ. आर के यादव, डॉ. हनीफ, डॉ. अभिषेक वर्मा, डॉ. दिनेश मौर्य, डॉ. श्रवण गुप्ता, डॉ. शहादत, डॉ. बीबी यादव, डॉ. जितेंद्र पाल, डॉ. संजय यादव, डॉ. सौरभ पालीवाल, डॉ. शांतनु, डॉ. कौटिल्य, डॉ. गीतेश, डॉ. रीता स्वरूप, सुरेंद्र मिश्रा, विमल कुमार, सुनील श्रीवास्तव, मनोहर यादव, विश्वगीत, अब्दुल, बहादुर, सुशील, विनय, चन्द्र शेखर सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

About reporter

Check Also

25 मीटर ऊंची हाईटेक चिमनी से नहीं उड़ेगी चिता की राख, मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र घाट पर हो रहा काम

वाराणसी:  मोक्ष तीर्थ मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र घाट पर 25 मीटर ऊंची हाईटेक चिमनी बनाई जाएगी ...