लखनऊ। विद्यांत हिन्दू पीजी कॉलेज में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को पुष्पांजलि अर्पित की गई। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो धर्म कौर ने सन्देश में कहा कि महापुरुषों की जयंती हम लोगों को देश व समाज सेवा की प्रेरणा देती है। उनके विचारों को आचरण में उतारना चाहिए। इस अवसर पर विद्यांत डिग्री के अलावा इंटर व प्रायमरी के प्राचार्य व कर्मचारी उपस्थित रहे।
Tags Gandhi Jayanti organized in Vidyant Hindu PG College विद्यांत में गांधी जयंती
Check Also
अरबी व फारसी की मुंशी मौलवी और आलिम 2025 का परिणाम जारी
• मुंशी-मौलवी में मोहम्मद आकिब, आलिम में फुरकान अली ने किया टॉप लखनऊ। उत्तर प्रदेश ...