Breaking News

गाजीपुर पुलिस ने चार शातिर लुटेरों को किया गिरफ्तार

लखनऊ। गाजीपुर पुलिस ने चार शातिर लुटेरों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे धरपकड अभियान में गाज़ीपुर थाने के तेज तर्रार प्रभारी निरीक्षक राकेश सिंह को मिली बड़ी सफलता।

गिरफ्तार किये गये

गिरफ्तार किये गये चार शातिर लुटेरों का नाम राहुल गुप्ता,संजीव तिवारी, जीतू कश्यप और प्रकाश गुप्ता है। प्रभारी निरीक्षक गाज़ीपुर के मुताबिक कल रात डी ब्लॉक चौराहे के पास प्रभारी निरीक्षक राकेश सिंह, पॉलिटेक्निक चौकी इंचार्ज राजेश राय, क्राइम टीम के लोकेश गौतम,कॉन्स्टेबल मनीष व मय फोर्स के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे,तभी पालीटेक्निक चौराहे की तरफ से एक ऑटो नच 32 हद 7176 में चालक सहित 4 लोग पुलिस को देख कर ऑटो मोड़ कर भागने लगे,प्रभारी निरीक्षक, व मनीष सिपाही ने दौड़ा कर पकड़ा,कड़ाई से पूछताछ,करने पर बताया की उन लोगों ने यह ऑटो कानपुर से चालक को गंभीर रूप से घायल कर के दिनाँक 2 अगस्त 18 को लूट कर लखनऊ के नंबर पे चला कर शिकार तलाश रहे थे,इनके कब्जे से 315 बोर का तमंचा भी बरामद किया गया है।

ये भी पढ़ें :- शिकोहाबाद : दरोगा के पिस्टल से चली गोली, कांस्टेबल की मौत

ये भी पढ़ें :- जनधन योजना : हो सकती है बड़ी घोषणा

About Samar Saleel

Check Also

बंद मकान में फटे सिलिंडर, धमाके से दहल गया पूरा इलाका, मचा हड़कंप, तीन लोग गंभीर घायल

रुड़की में गुरुवार शाम बड़ा हादसा हो गया। आबादी के बीच बंद मकान में रखे चार ...