• पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के मण्डल रेल प्रबंधक आदित्य कुमार को स्टार परफार्मर आॅफ द ईयर से किया गया पुरस्कृत
लखनऊ। पूर्वाेत्तर रेलवे प्रेक्षागृह, गोरखपुर में आयोजित महाप्रबन्धक स्तर पर 68 वें रेल सप्ताह समारोह ‘विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार 2023’ के अवसर पर आज पूर्वाेत्तर रेलवे की महाप्रबन्धक सौम्या माथुर ने पूर्वाेत्तर रेलवे के वरिष्ठ रेल अधिकारियों, मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार एवं अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में लखनऊ मण्डल के 4 अधिकारियों एवं 8 कर्मचारियों को ‘विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार-2023’ तथा ‘स्टार परफार्मर ऑफ द ईयर’ के अन्तर्गत लखनऊ मण्डल के 6 अधिकारियों एवं 4 कर्मचारियों को रेल सेवा के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान एवं विशेष प्रशंसनीय कार्याे के निष्पादन हेतु पुरस्कृत किया।
इसके अन्तर्गत पूर्वाेत्तर रेलवे में विभिन्न क्षेत्रों में सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 10 अंतरमंडलीय ’सर्वाेत्तम कार्य कुशलता शील्ड एवं ट्राफी’ लखनऊ मण्डल को पूर्वाेत्तर रेलवे की महाप्रबन्धक द्वारा प्रदान की गई।
इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार ने पुरस्कृत होने वाले सभी रेल कर्मियों को बधाई देते हुए कहा कि आप सभी के सामूहिक प्रयास से हमने अनेक उपलब्धियॉं हासिल की हैं।
रेलवे के बदलते स्वरूप एवं बहुआयामी कार्य क्षेत्र में प्रगति को देखते हुए कार्यकुशलता तथा मितव्ययता के क्षेत्र में लखनऊ मण्डल पूर्वाेत्तर रेलवे ने अपना सर्वाेत्तम प्रदर्शन किया है। हम सभी रेल संचलन के क्षेत्र में नयी चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना करते हुये पूर्वाेत्तर रेलवे को प्रगति की नयी ऊंचाइयों तक ले जायेंगे।
महाप्रबंधक स्तर पर ‘विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार’ वितरण समारोह- 2023 में लखनऊ मण्डल को प्राप्त अन्तर्मण्डलीय कार्यकुशलता ’शील्ड’ एवं ’ट्राफी’ तथा व्यक्तिगत रूप से पुरस्कार पाने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों के नाम इस प्रकार है।
अन्तर्मण्डलीय कार्यकुशलता शील्ड
- अन्तर्मण्डलीय संरक्षा कार्यकुशलता शील्ड-लखनऊ मण्डल
अन्तर्मण्डलीय लोको (परिचालन) कार्यकुशलता शील्ड-लखनऊ मण्डल
अन्तर्मण्डलीय इंजीनियरिंग कार्यकुशलता शील्ड-लखनऊ मण्डल
अन्तर्मण्डलीय सिगनल कार्यकुशलता शील्ड-लखनऊ मण्डल
अन्तर्मण्डलीय चिकित्सा कार्यकुशलता शील्ड-लखनऊ मण्डल
अन्तर्मण्डलीय राजभाषा कार्यकुशलता शील्ड-लखनऊ मण्डल
सर्वाेत्तम लोको अनुरक्षण शील्ड-लोको शेड, गोण्डा
सर्वाेत्तम व्यवस्थित स्टेशन (विशिष्ट)-लखनऊ जंक्शन
सर्वाेत्तम स्वच्छ स्टेशन ट्राॅफी (‘ए-1’एवं ‘ए’ श्रेणी)-लखनऊ जंक्शन
सर्वाेत्तम सवारी माल डिब्बा डिपो शील्ड-समाडि, गोरखपुर डिपो
विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार’
- चन्द्र मोहन मिश्रा (वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त, लखनऊ)
सत्य प्रकाश श्रीवास्तव (वरिष्ठ मण्डल यांत्रिक इंजीनियर/समाडि)
मनीष कुमार (एरिया मैनेजर/गोण्डा)
मुकेश कुमार (सहायक वाणिज्य प्रबंधक/तृतीय, लखनऊ)
अनिल कुमार मल्ल (सी.से.इंजी/पीवे (यूएसएफडी), मंरेप्र कार्यालय, लखनऊ)
बद्री विशाल दूबे (कांटावाला/शोहरतगढ, लखनऊ)
हरि नारायण (ट्रेन मैनेजर/गोरखपुर लाॅबी, गोरखपुर)
सुनील कुमार भसीन (सीसेइंजी/समाडि कन्ट्रोल, लखनऊ जंक्शन)
आकाश यादव (जूनियर इंजीनियर/गुड्स, गोण्डा)
मयंक सिंह (जूनियर इंजीनियर/सिगनल, गोण्डा)
इस्तेयाक अहमद (हम्माल बादशाहनगर, लखनऊ)
अनिल कुमार सोनी (सीसी सेक्शन इंजी/विद्युत, बंदरियाबाग लखनऊ जंक्शन)
स्टार परफार्मर ऑफ द ईयर
- आदित्य कुमार (मण्डल रेल प्रबंधक, लखनऊ)
- अनूप कुमार सिंह (वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबंधक, लखनऊ)
- आशुतोष गुप्ता (वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक, लखनऊ)
- डा प्रशांत कुमार सिंह (सहायक मण्डल चिकित्साधिकारी, बादशाहनगर)
- जियंक गर्ग (सहायक मण्डल इंजीनियर, सीतापुर)
- कैलाश नारायण (उप मुख्य इंजीनियर निर्माण, लखनऊ)
- रिजवानउल्लाह (सीटीटीआई गोरखपुर)
- राजीव कुमार सिंह (सी सेक्शन इंजी निर्माण, गोण्डा)
- मनीष कुमार (सी सेक्शन इंजी टीआरडी, लखनऊ)
- आशीष कुमार (सी सेक्शन इंजी सिगनल (पश्चिम),गोरखपुर)
रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी