Breaking News

औरैया: बुधवार से प्राइवेट ओपीडी में कराएं इलाज

औरैया। जिले में पंजीकृत 10 निजी क्लीनिक और नर्सिंग होम की ओपीडी बुधवार से शुरू हो जाएगी। मरीज घर बैठे फोन लगाकर भी डॉक्टर से परामर्श ले सकते हैं। संचालकों को सोशल डिस्टेंसिंग रखने के अलावा खांसी, जुकाम व बुखार के मरीजों का ब्यौरा प्रतिदिन शाम को सीएमओ कार्यालय को देना होगा। मरीजों के हाथ धोने के लिए पानी और साबुन रखना भी जरूरी होगा। सीएमओ अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में पंजीकृत प्रार्थना नर्सिंग होम बनारसीदास, कृष्णा मेडिकल सेंटर दिबियापुर, गोविंद हॉस्पिटल इटावा रोड, गुलाब सिंह हॉस्पिटल फफूंद रोड, गर्ग नर्सिंग होम दिबियापुर रोड, डॉ. सलीम खान क्लीनिक विद्यानगर बाबरपुर, डॉ. आर के क्लीनिक ककराही बाजार दिबियापुर, राधे हेल्थ केयर क्लीनिक ककराही बाजार दिबियापुर, वीरमती चिकित्सालय क्लीनिक आवास विकास कॉलोनी औरैया व अग्रवाल डेंटल क्लीनिक गुमटी मुहाल औरैया को सशर्त ओपीडी चालू करने की अनुमति दे दी गई है।

कोरोना महामारी और लॉक डाउन के कारण निजी क्लीनिक की ओपीडी बंद करवा दी गई थी। कई ऐसे मरीज हैं जिनका इलाज निजी डाक्टर के यहां चल रहा है। ऐसे व अन्य मरीजों की समस्या को देखते हुए जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने निजी क्लीनिक व नर्सिंग होम की ओपीडी शुरू कराने के निर्देश दिए हैं। इस पर 10 क्लीनिक व नर्सिग होम संचालकों को ओपीडी शुरू करने का आदेश जारी कर दिए गए हैं। सीएमओ ने बताया कि अनुमति प्राप्त निजी क्लीनिक व नर्सिंग सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक एवं सायं को 6 बजे से 8 बजे तक ओपीडी खुली रखेंगे। इस दौरान लोग फोन पर भी डॉक्टर से परामर्श ले सकते हैं।

चिकित्सकों के नाम व मोबाइल नंबर

डॉ. जीएन अग्रवाल –     9259052445
डॉ. बृजेश यादव –         8650416999
गोविंद पाल –                9760380256
विश्वनाथ सिंह –             9412556747
डॉ. अत्रेय गर्ग –             9307902504
डॉ. सलीम खान –          9634631093
डॉ. अशोक कुमार शर्मा – 9997108096
डॉ. उत्पल गुप्ता –           9412320523
डॉ. योगेश चंद्र बिश्नोई –   9259579104

रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

बंद मकान में फटे सिलिंडर, धमाके से दहल गया पूरा इलाका, मचा हड़कंप, तीन लोग गंभीर घायल

रुड़की:  रुड़की में गुरुवार शाम बड़ा हादसा हो गया। आबादी के बीच बंद मकान में ...