Breaking News

नॉर्थ ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी ताइक्वांडो महिला प्रतियोगिता में पूर्णिमा वर्मा ने जीता कांस्य

अयोध्या। पंजाब के लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी जालंधर में चल रही नॉर्थ ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी ताइक्वांडो महिला प्रतियोगिता के अंडर 49 किलोग्राम भार वर्ग स्पर्धा में अवध विश्वविद्यालय की छात्रा पूर्णिमा वर्मा ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए विश्वविद्यालय को प्रतियोगिता का पहला कांस्य पदक दिलाया।

कांस्य पदक विजेता खिलाड़ी की सफलता पर खुशी व्यक्त करते हुए विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो प्रतिभा गोयल ने पूर्णिमा वर्मा को बधाई दी है।

👉मणिपुर से मुंबई तक कांग्रेस निकालेगी ‘भारत न्याय यात्रा’; राहुल गांधी 14 जनवरी से करेंगे शुरुआत

उन्होंने कहा कि लक्ष्य निर्धारित करके अभ्यास के साथ कौशल को विकसित कर सफ़लता प्राप्त की जा सकती है। खिलाडियों की खेल सुविधाओ में कोई कमी नही होगी। विश्वविद्यालय क्रीडा परिषद के उपाध्यक्ष प्रो हिमांशु सिंह एवं क्रीड़ा सचिव प्रो आशीष प्रताप सिंह ने विजेता खिलाडी को बधाई एवं भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है। क्रीड़ा सचिव ने बताया कि प्रतियोगिता में खिलाड़ियों से अभी और पदकों की उम्मीद है। विजेता खिलाड़ी की सफलता पर खुशी व्यक्त करते हुए विश्वविद्यालय के वित्त अधिकारी पूर्णेंद शुक्ला, कुलसचिव डॉ अंजनी कुमार मिश्र, कुलानुशासक प्रो एसएस मिश्रा, परीक्षा नियंत्रक उमानाथ, प्रो नीलम पाठक, साकेत महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो अभय कुमार सिंह, प्रो जसवंत सिंह, विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो शैलेंद्र वर्मा, उपाध्यक्ष डॉ संग्राम सिंह,महामंत्री डॉ राना रोहित सिंह, डॉ अनुराग पांडेय, प्रो अमूल्य कुमार सिंह, डॉ विनय सिंह, डॉ मनीष सिंह, डॉ प्रवीन सिंह, डॉ सन्तोष गौड़, डॉ सीमा पाण्डेय, डॉ नागेंद्र सिंह, डॉ पूनम जोशी, डॉ अनिल मिश्रा, डॉ कपिल राणा, डॉ त्रिलोकी यादव, डॉ अर्जुन सिंह, पीयूष सिंह सहित सभी खेल प्रेमियों ने बधाई दी है।

रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह

About Samar Saleel

Check Also

कैम्पा कोला का नया कैंपेन लॉन्च, कोका कोला और पेप्सी को मिलेगी कड़ी टक्कर

• गर्मियों में कोक और पेप्सी को टक्कर देनें को तैयार है रिलायंस का कैम्पा ...