वाराणसी। चिरईगांव विकास खण्ड के ग्राम पंचायत सथवा में दो वर्ष पूर्व मत्स्य पालन तालाब का पट्टा अवधेश कुमार को राजस्व विभाग की ओर से दिया गया है ,लेकिन दो वर्ष बाद भी आवेदन को तालाब पर पट्टा अभी तक राजस्व विभाग कब्जा नहीं दिला सका। पट्टा धारक एसडीएम, डीएम, कमिश्नर से गुहार लगा चुका है मुख्यमंत्री हेल्प लाइन पर शिकायत किया लेकिन सभी शिकायतें कागजों तक ही सिमट कर रह गयी।
पट्टा धारक अवधेश कुमार का कहना है कि उप जिलाधिकारी सदर के द्वारा 21-8-20 को सथवा गांव के तालाब गाटा संख्या 709 ख रकबा 1.0230 हेक्टेयर का पट्टा 57000 रुपये में किया गया पट्टा हुए दो वर्ष बीत गया लेकिन तालाब पर अभी तक मुझे कब्जा नहीं मिला है। जिसके लिए मेरे द्वारा उप जिलाधिकारी सदर, जिलाधिकारी, मंडलायुक्त से लगायत मुख्यमंत्री हेल्पलाइन तक गुहार लगा चुका हूँ लेकिन आज तक मैं तालाब पर कब्जा नहीं पाया।
तालाब पर जब मैं जाता हूँ तब गांव के ही एक दर्जन कतिपय कालोनाइजर यह कहकर कार्य नहीं करने देते है कि यह मेरे पूर्वजो की जमीन है, जबकि कुम्हारों को मिट्टी के लिए गाटा संख्या 710 रकबा 0. 4050 हेक्टेयर राजस्व विभाग की ओर से आवंटित है।
रिपोर्ट-जमील अख्तर