Breaking News

गाजियाबाद प्रशासन ने भेजा महंत यति नरसिंहानंद को नोटिस, जामा मस्जिद जाने से रोकने का किया विरोध

श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर और गाजियाबाद के डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वतीके एक विवादित बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. नोटिस में जामा मस्जिद जाने के कार्यक्रम को निरस्त करने के लिए कहा, जिसका यति नरसिंहानंद ने वीडियो जारी कर विरोध किया। कहा, 17 जून को वह हर हाल में दिल्ली जामा मस्जिद जाएंगे।

यति नरसिंहानंद गिरि ने वीडियो जारी कर कहा कि वह 17 जून को दिल्ली जामा मस्जिद में कुछ कंप्यूटर और किताबें लेकर अकेले जाएंगे, ताकि वह देश के मौलानाओं को सच्चाई बता सकें, लेकिन सरकार ने मस्जिद जाने से रोकने के लिए नोटिस भेजा है।दूसरे संप्रदाय की धार्मिक किताबें लेकर दिल्ली की जामा मस्जिद पर जाने की बात कह रहे हैं.

भाजपा से हाल में निष्कासित की गईं पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा का जिक्र भी उन्होंने अपने इस बाइट में किया. उन्होंने कहा कि निपुण शर्मा की तर्ज पर कुछ बोलते ही देश-विदेशों से उन्हें जान से मारने की धमकियां मिलने लगती हैं.

 

About News Room lko

Check Also

मिसाल बनी किसान परिवार की आरती बसवाल : नीट 2025 में 239वीं रैंक लेकर डॉक्टर बनने का सपना किया साकार

राजस्थान के बूंदी ज़िले की नैनवां तहसील के छोटे से गाँव धनवा की रहने वाली ...