Breaking News

घोसी विधानसभा उपचुनाव: BJP प्रत्याशी दारा सिंह चौहान आज करेंगे नामांकन, डिप्टी सीएम समेत कई दिग्गज नेता रहेंगे मौजूद

उत्तर प्रदेश के म‌ऊ जिले की घोसी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार दारा सिंह चौहान आज बुधवार नामांकन करेंगे। दारा सिंह के नामांकन में उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया ओमप्रकाश राजभर, निषाद पार्टी के मंत्री संजय निषाद, अनुप्रिया पटेल के पति आशीष पटेल, ऊर्जा मंत्री एके शर्मा, कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर,अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी,परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, सांसद दिनेश लाल निरहुआ सहित तमाम कई बड़े पूर्वांचल के चेहरे पहुंचने वाले हैं। नामांकन के बाद घोसी विधानसभा के कोपागंज में बापू इंटर कॉलेज के मैदान में एक जनसभा भी आयोजित होगी।

घोसी विधानसभा उपचुनाव: BJP प्रत्याशी दारा सिंह चौहान आज करेंगे नामांकन, डिप्टी सीएम समेत कई दिग्गज नेता रहेंगे मौजूद

बता दें कि दारा सिंह चौहान का सीधा मुकाबला समाजवादी पार्टी के सुधाकर सिंह से बताया जा रहा है, क्योंकि माना जा रहा की घोसी विधानसभा उपचुनाव बहुजन समाजवादी पार्टी, काग्रेस या फिर कोई नया पार्टी अपना प्रत्याशी नहीं उतारेगी। ऐसे में मुकाबला भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच ही होने वाला है।घोसी उपचुनाव के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 17 अगस्त है। मतदान 5 सितंबर और परिणाम 8 सितंबर को आएंगे।

👉देश के गुमनाम शहीदों को याद करने के लिए आजादी के अमृत महोत्सव की शुरुआत, कर चले हम फिदा जान-ओ-तन साथियों…

घोसी उपचुनाव इंडिया गठबंधन का पहला लिटमस टेस्ट
ऐसा माना जा रहा है कि 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले बने विपक्षी गठबंधन इंडिया के लिए यह उपचुनाव किसी लिटमस टेस्ट से कम नहीं होगा। इंडिया गठबंधन बनने के बाद यह पहला मौका है, जब एनडीए और इंडिया गठबंधन आमने सामने होंगे। बीते दिनों दारा सिंह चौहान ने घोसी विधानसभा सदस्यता और समाजवादी पार्टी से इस्तीफा देकर भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया था। भाजपा ने दारा सिंह को एक बार फिर से चुनावी मैदान में उतारा है।

घोसी विधानसभा में मतदाताओं की संख्या

घोसी विधानसभा सीट पर कुल 430393 मतदाता हैं,जिनमें पुरुष 231545 तो महिला मतदाता 198848 है।

दलित- 60,000
चौहान- 45,000
मल्लाह- 70,000
यादव- 40,000
सिया- 45,000
सुन्नी- 35,000
राजभर- 35,000
भूमिहार- 35,000
क्षत्रिय- 40,000
ब्राह्मण- 20,000
बनिया- 15,000
मौर्य- 15,000कुर्मी- 10,000
लोहार- 10,000
कायस्थ- 6,000

About Samar Saleel

Check Also

सनातन की ज्योत जगाने आया ‘सनातन वर्ल्ड’ यूट्यूब चैनल’

मुंबई। सनातन वर्ल्ड’ यूट्यूब चैनल (Sanatan World YouTube channel) सत्य सनातन हिन्दू धर्म के मूल ...