कांग्रेस के सीनियर नेता गुलाम नबी आजाद ने शुक्रवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता समेत सभी पदों से इस्तीफा दे दिया। कांग्रेस अध्यक्ष को भेजे पांच पन्नों के त्यागपत्र में उन्होंने पार्टी आलाकमान पर गंभीर आरोप लगाए हैं।राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा है।उन्हें बचकानी हरकत करने वाला से लेकर अपरिपक्व तक कह डाला।
इतना ही नहीं आजाद ने लिखा कि अब कांग्रेस को एक विशेष मंडली चला रही है। राहुल गांधी अनुभवहीन लोगों से घिरे हुए हैं।गुलाम नबी आजाद और कांग्रेस के बीच मनमुटाव की शुरुआत 18 महीने पहले उस वक्त शुरू हुई थी, जब कांग्रेस ने गुलाम नबी आजाद का कार्यकाल खत्म होने के बाद राज्यसभा नहीं भेजा था.
यही सिर्फ एक वजह नहीं है, जिसने गुलाम नबी आजाद को कांग्रेस से इतना पुराना नाता तोड़ने के लिए मजबूर कर दिया. मालूम हो कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आजाद पार्टी के ‘जी23’ समूह के प्रमुख सदस्य रहे हैं।
इस गुट के नेताओं ने ही कांग्रेस की कमजोरियों को लेकर पार्टी आलाकमान के पत्र लिखा था। हाल ही में उन्होंने जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के चुनाव अभियान समिति के प्रमुख पद से इस्तीफा दे दिया था।