Breaking News

भारतीय बाजार में महिंद्रा ने लॉन्च किया यह मिनी पिक अप ट्रक

महिंद्रा ने भारतीय बाजार में अपने मिनी पिक अप ट्रक जीतो प्लस लांच कर दिया है. इसकी कीमत 3.46 लाख रुपयें (एक्स शोरूम, पुणे) रखी गई है. इस ट्रक की सबसे बड़ी खासियत है कि इसके डेक को 7.4 फीट लंबा रखा गया है, जो 715 किलोग्राम का वजन उठाने की क्षमता रखता है.

महिंद्रा जीतो प्लस पिक अप ट्रक के साथ कम्पनी 3 साल या 72,000 किलोमीटर की वारंटी दे रही है.कंपनी ने दावा किया है कि इस पिक अप ट्रक में चालक के आराम के लिए कार जैसी सुविधाएं दी गई हैं. महिंद्रा ने जीतो प्लस में 625cc का सिंगल सिलेंडर, वाटर कूल्ड, एमड्यूरा डीजल इंजन लगाया है जो 16 बीएचपी की पॉवर व 38 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है. इस इंजन को 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है.

महिंद्रा जीतो प्लस अपने 10.5 लीटर के फ्यूल टैंक से 29.1 किमी/लीटर की माइलेज प्रदान करता है. यह एक मिनीट्रक के लिहाज से बहुत ही अच्छी माइलेज है, हालांकि असल रोड कन्डिशन्स में यह थोड़ा कम हो सकती है.

About News Room lko

Check Also

गोदरेज इंटेरियो ने त्योहारी सीजन में दर्ज की 25% की वृद्धि, होम पर्सनलाइजेशन पर मजबूत उपभोक्ता फोकस का संकेत

मुंबई। गोदरेज एंड बॉयस के भारत के अग्रणी होम और ऑफिस फर्नीचर ब्रांड्स में से ...