Breaking News

प्रेम प्रसंग के चलते युवती ने लगायी फांसी, परिजनों ने प्रेमी पर लगाया हत्या का आरोप

बिधूना/औरैया। जनपद केबिधूना थाना अंतर्गत ग्राम बलखंडपुर में एक 21 वर्षीय युवती की लाश मिलने के बाद इलाके में हड़कंम्प मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक बलखंडपुर गांव की रहने वाली अलका पुत्री सुरेंद्र दोहरे की लाश आज संदिग्ध परिस्थितियों पेड़ पर लटकी मिली। उसकी दो दिन बाद शादी होने वाली थी। विवाह वाले घर में जहां ख़ुशी का महौल होना था वहां युवती की मौत की खबर लगते ही मातम पसर गया।

युवती द्वारा फांसी लगाने की घटना के बाद गांव में तरह तरह की चर्चा थी। हालाँकि पूरा मामला प्रेम प्रसंग का बतया जा रहा है। सूत्रों की माने तो मुगगपुर निवासी रॉकी यादव से मृतका का प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती के परिजनों ने इसी लड़के पर युवती की हत्या करने का आरोप लगाया है।

बिधूना क्षेत्राधिकारी मुकेश प्रताप सिह ने बताया है कि अभियुक्त को पकड़ने के लिए टीम का गठन कर दिया गया है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा। इस घटना के बाद कुछ लोगों ने माहौल ख़राब करने का भी प्रयास किया, जिसे पुलिस ने बड़ी ही सूझबूझ के साथ निपटा लिया।

रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

सड़क सुरक्षा को लेकर डीएम ने दिखाई सख्ती: स्कूलों के आसपास साइन बोर्ड और रंबल स्ट्रिप लगाने के निर्देश, ट्रैफिक नियमों के सख्त पालन पर जोर

अमेठी के जिलाधिकारी संजय चौहान ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक ...