अगर आप Goa में छुट्टिया मनाने जाने की सोच रहे तो आपके लिए अच्छी खबर है। गोवा सरकार ने यहां ऐप बेस्ड टैक्सी सर्विस शुरू करने का ऐलान किया है।
Goa में यह सुविधा GTDC द्वारा शुरू की जाएगी
गोवा पर्यटन विकास निगम (जीटीडीसी) के तहत गोवा सरकार बहुत जल्द ऐप बेस्ड टैक्सी सर्विस शुरू करने जा रही है।
- जीटीडीसी प्रबंध निदेशक निखिल देसाई के अनुसार राज्य सरकार ने इसके के लिए टैक्सी संचालकों को पंजीकरण कराने का ऐलान भी कर दिया है।
- उन्होंने बताया की वर्तमान में जिन टैक्सी संचालकों के पास गोवा में कैब चलाने का लाइसेंस है वे जीटीडीसी के तहत पंजीकरण करा सकते हैं।
- गोवा सरकार के इस पहल से पयर्टकों के लिए काफी सुविधा हो जाएगी ।
- पर्यटक ऐप बेस्ड टैक्सी सर्विस से कहीं भी आसानी से घूम सकेंगे।
- निखिल देसाई ने बताया की यहां पर अभी ऐप बेस्ड टैक्सी सर्विस निजी कंपनियों के अंडर में चल रही थी।