एक्ट्रेस गौहर खान ने जाने-माने म्यूजिक कम्पोजर इस्माइल दरबार के बेटे जैद दरबार संग शादी कर ली है। गौहर और जैद की शादी से जुड़ी कई तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। शादी के तुरंत बाद ही गौहर खान भी अपने काम पर वापस लौटते हुए नजर आईं। गौहर खान एयरपोर्ट पर भी नजर आईं, जहां से उनकी फोटो और वीडियो भी खूब वायरल हो रहे हैं।
गौहर खान को फ्लाइट में उनके एक्स बॉयफ्रेंड कुशाल टंडन मिल गए, जो उन्हें शादी की बधाइयां देते हुए भी नजर आए। गौहर खान और कुशाल टंडन का यह वीडियो वूंपला ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है, जिसे अभी तक करीब 14 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है।
कुशाल टंडन ने वीडियो में कहा, “मैं अपने घर जा रहा था और मैं गौहर के लिए काफी खुश हूं, क्योंकि वह काफी सुंदर लग रही है।” कुशाल टंडन ने वीडियो में गौहर खान को भी दिखाया और कहा, “शायद मुझे आपको असलियत में मुबारकबाद देनी थी। इसलिए आपको शादी की बहुत-बहुत मुबारकबाद…” वीडियो के आखिर में कुशाल टंडन ने कहा, “हाय किस्मत…” गौहर खान और कुशाल टंडन के इस वीडियो को लेकर फैंस भी जमकर कमेंट कर रहे हैं।
गौहर खान और जैद दरबार का निकाह 25 दिसंबर क्रिसमस के खास मौके पर हुआ। रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों का निकाह मुंबई के आईटीसी मराठा लग्जरी होटल में हुआ, जहां इस शादी में गौहर और जैद के परिवार के करीबी सदस्य और दोस्त ही शामिल हुए।