Breaking News

रायपुर राजा पहुंचा नशामुक्ति का अमृत कलश, प्राथमिक विद्यालय रायपुर राजा-1 में नशामुक्ति चित्रकला प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

बीकेटी/ लखनऊ। ‘नशामुक्ति समाज आंदोलन अभियान कौशल का’ के तहत रायपुर राजा प्राथमिक विद्यालय में नशामुक्त संकल्प सभा एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बच्चों ने नशे से हो रही तबाही को अपने चित्रों में उतार कर लोगों को जागरूक करने की सफल कोशिश की।

👉कंधे की अकड़न को दूर करने के लिए अपनाएं ये तरीका

नशामुक्ति का अमृत कलश

गौरतलब है कि जिला प्रभारी अनिल कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में लखनऊ जिले के स्कूल-कॉलेजों में लगातार नशामुक्त संकल्प सभाओं का आयोजन किया जा रहा है। अभियान के बीकेटी ब्लॉक प्रभारी नागेन्द्र बहादुर सिंह चौहान इस आंदोलन को तीव्र गति प्रदान करने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। वह पिछले वर्ष से नशामुक्ति अमृत कलश यात्रा संचालित कर रहे हैं।

👉डॉक्टर और दवाइयों की कमी से जूझता देश का स्वास्थ्य

नशामुक्ति का अमृत कलश

इसी कड़ी में आज गुरुवार को जिला प्रभारी के प्रतिनिधि अभिषेक अवस्थी नशामुक्ति का अमृत कलश लेकर प्राथमिक विद्यालय रायपुर राजा -1 (बीकेटी, लखनऊ) पहुंचे। अभिषेक ने विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं को नशे के तमाम दुष्परिणाम बताकर उन्हें अपनी दोस्ती नशामुक्त रखने और अपने परिवार को नशामुक्त बनाने की सलाह दी।

नशामुक्ति का अमृत कलश

सभी विद्यार्थियों को जीवन पर्यंत नशामुक्त रहने का संकल्प कराया। इसके बाद प्रधानाचार्या अनीता वर्मा के निर्देशन में नशामुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का के अंतर्गत नशामुक्ति चित्रकला प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। सभी छात्र-छात्राओं ने नशे के खिलाफ विभिन्न प्रकार के चित्र बनाए।

👉केए अब्बास की ‘सात हिंदुस्तानी’ फिल्म की दास्तां

नशामुक्ति का अमृत कलश

विद्यार्थियों की ओर से समाज को नशामुक्त रहने का संदेश दिया गया। प्रतियोगिता में सम्मिलित सभी बच्चों को विद्यालय परिवार की ओर से सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में जिला प्रभारी की ओर से नशामुक्त आंदोलन का पटका पहनाकर सभी शिक्षकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में नशामुक्त सेनानी अनुपम शुक्ला एवं विद्यालय के शिक्षक शालिनी मिश्रा व राजकुमार ने अहम भूमिका निभाई।

About Samar Saleel

Check Also

फिक्की फ्लो लखनऊ चैप्टर शुरू की स्किलिंग यूनिट, प्लास्टिक से बनेंगी उपयोगी वस्तुएं

लखनऊ। फिक्की फ्लो लखनऊ चैप्टर (FICCI FLO Lucknow Chapter) ने आज 4 जुलाई 2025 को ...