Breaking News

सोने के दाम में आई जबरदस्त गिरावट, चांदी भी फिसली

भारतीय बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में लगातार गिरावट जारी है. शुक्रवार को भी सोने की कीमतों में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली, ये लगातार छठवां दिन है जब सोने कीमत में कमी आई है.

एमसीएक्स पर सोने का वायदा भाव 46145 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जो 8 महीनों का सबसे निचला स्तर है. जबकि चांदी वायदा 68,479 रुपये प्रति किलो पर आ गई. अगस्त 2020 में सोना 56,200 रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था. तब से अब तक सोना करीब 10000 रुपये सस्ता हो चुका है.

दिल्ली सराफा बाजार में शुक्रवार को सोने के भाव 46145 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. जो 8 महीनों का सबसे निचला स्तर है. गुरुवार को एमसीएक्स पर सोने का अप्रैल वायदा 100 रुपये से ज्यादा गिरकर 46126 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

चांदी की कीमतों में भी शुक्रवार को मामूली कमी दर्ज की गई. सराफा बाजार में आज चांदी 68,479 रुपये प्रति किलो पर आ गई. एमसीएक्स पर चांदी के 68500-68000 के स्तर के ऊपर बने रहने की संभावना है. एक्सपट्र्स की मानें तो चांदी में उछाल आने की संभावना है, जिससे 70000 के स्तर तक जा सकती है. सोने की कीमतें 46,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के भी नीचे फिसल गई हैं. एमसीएक्स पर सोने का भाव मई 2020 के लेवल पर आ गया है.

इस साल सोना पिछले कुछ माह में 10 हजार रुपये सस्ता हो चुका है. कोरोना संकट में यह 55 हजार रुपये के स्तर पर पहुंच गया था. विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना का टीकी लगने की शुरुआत के बाद से सोने की कीमतों में गिरावट जारी है. टीका लगने के बाद आर्थिक गतिविधियों के तेजी से रफ्तार पकडऩे की उम्मीद है.

About Aditya Jaiswal

Check Also

रिलायंस जियो के नतीजे जारी; मुनाफा 13% बढ़कर ₹5337 करोड़ हुआ, आय में 11 फीसदी की बढ़ोतरी

देश की अग्रणी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड (RJIL) ने अपने नतीजे जारी कर ...