कई दिनों की गिरावट के बाद दिसंबर के पहले दिन आज सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है. दिसंबर डिलीवरी वाला सोना पिछले सत्र में 47,792 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था और आज यह 402 रुपये की तेजी के साथ 48,194 रुपये पर खुला.

शुरुआती कारोबार में ही इसने 48,098 रुपये का न्यूनतम और 48,272 रुपये का उच्चतम स्तर छुआ. सुबह 10 बजे यह 236 रुपये की तेजी के साथ 48,028 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. फरवरी डिलीवरी वाला गोल्ड 178 रुपये और अप्रैल डिलीवरी वाला सोना 78 रुपये की तेजी के साथ ट्रेड कर रहे थे.

इससे पहले ग्लोबल मार्केट में सोमवार को सोने की कीमत में चार साल में सबसे बड़ी मासिक गिरावट देखने को मिली. कोरोनावायरस की वैक्सीन को लेकर आ रही पॉजिटिव खबरों से इकॉनमिक रिवाइवल की उम्मीदें बढ़ रही हैं जिससे सोने की कीमतों में गिरावट आ रही है.

स्पॉट गोल्ड की कीमत 1.2 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17.66.26 डॉलर प्रति औंस रह गई. इस महीने सोने की कीमत में करीब 6 प्रतिशत की गिरावट आई है. यह नवंबर 2016 के बाद सबसे बड़ी मासिक गिरावट है.